संक्रमण के एक दिन में मिलने वाला मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण प्रदेश में एक बार फिर से कोविड के मामलें बढ़ने लगे है. राज्य सरकार ने इस पर चिंता जाहिर की है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के एक दिन में मिलने वाला मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण प्रदेश में एक बार फिर से कोविड के मामलें बढ़ने लगे है. जिस पर राज्य सरकार ने चिंता जाहिर की है. क्योंकि अब यह अब यह आंकड़ा 800 के पार चला गया और 3 लोगों की मौत भी हुई है.
जानकारी के अनुसार जयपुर में सबसे ज्यादा 269 नए संक्रमित मिले, दौसा में 2 और करौली में 1 कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया. इसी तरह भरतपुर 128, अलवर 116, सीकर 35, अजमेर 33, राजसमंद 32, उदयपुर 26, चित्तौड़गढ़ 21, प्रतापगढ़ 20, कोटा 15 नागौर, 14 जोधपुर 13, बीकानेर और दौसा 12-12, बूंदी, धौलपुर हनुमानगढ़ झालावाड़ 7-7, भीलवाड़ा 6, सवाई माधोपुर 4, डूंगरपुर 3, बांसवाड़ा, गंगानगर, जालौर और पाली में 1-1 संक्रमित मिले.
बीते 24 घंटे में 679 लोग संक्रमण से ठीक हुए
ये भी पढ़ें- सचिन पायलट से होने वाले हर सवाल का एक ही जवाब मिलता है, क्या है असल रणनीति
लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें
अब प्रदेश में 4065 हो गई है, कोविड एक्टिव केस की संख्या स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9 हजार 601 पहुंच गई है.