अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस राजस्थान में चलाएगी जनजागरण अभियान
Advertisement

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस राजस्थान में चलाएगी जनजागरण अभियान

दिल्ली से जयपुर लौटने के बाद आज PCC चीफ़ ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. 27 जून को प्रदेश में जयपुर से लेकर ब्लॉक स्तर तक सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. 

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस राजस्थान में चलाएगी जनजागरण अभियान

Jaipur: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस राजस्थान में जनजागरण अभियान चलाने जा रही है. पीसीसी चीफ़ ने इसे लेकर रोडमैप तैयार कर लिया है. 

दिल्ली से जयपुर लौटने के बाद आज PCC चीफ़ ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. 27 जून को प्रदेश में जयपुर से लेकर ब्लॉक स्तर तक सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. 

यह भी पढ़ें- खबर का असर: OBC की 10 जातियों के लिए खुशखबरी, महीने भर में लागू होंगी 20 करोड़ की योजनाएं!

PCC चीफ़ ने कहा कांग्रेस पार्टी इसके लिए पार्टी नेताओं को ज़िम्मेदारी सौंप रही है. इस योजना का विरोध करने वाले युवाओं के साथ कांग्रेस पार्टी मज़बूती से खड़ी है. देश में पहली बार सेना में संविदा पर भर्ती हो रही है. यह योजना युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाने के लिए हैं. यही वजह है कि देश भर में युवा आक्रोशित है. 

केंद्र सरकार युवाओं को रोज़गार देने के अपने वादे में विफल रही है. हमें युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. चार साल की नौकरी में युवा निष्ठा और समर्पण का भाव नहीं रख पाएगा. देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हो सकता है. केंद्र सरकार को किसानों के काले क़ानून की तरह अग्निपथ योजना भी वापस लेनी होगी.

यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news