राजस्थान में चिंतन में गहलोत सराकर, चार मंत्री पेश करेंगे अपने विभाग की रिपोर्ट, विधानसभा सत्र की तैयारियों पर होगी चर्चा
Advertisement

राजस्थान में चिंतन में गहलोत सराकर, चार मंत्री पेश करेंगे अपने विभाग की रिपोर्ट, विधानसभा सत्र की तैयारियों पर होगी चर्चा

 Rajasthan News: राजस्थान सरकार के ये दो दिन काफी अहम हैं, क्योंकि आज से सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में जयपुर में दो दिवसीय चिंतन शिविर शुरू होने वाला है. इसमें राजस्थान सरकार के चार मंत्री अपने विभाग की रिपोर्ट पेश करेंगे. साथ ही आने वाले विधानसभा सत्र की तैयारियों का रूट मैप भी सरकार तैयार करेगी.

 

फाइल फोटो.

 Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत सरकार का आज से दो दिवसीय चिंतन शिविर हो चुका है, बता दें कि इस बीच शुरुआत में 10:30 बजे से 10:45 तक मुख्य सचिव उषा शर्मा शिविर की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उसके बाद 10:45 से 11 बजे तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन होगा. 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सत्र होंगे. जिसमे 4 मंत्री अपने विभागों की रिपोर्ट पेश करेंगे. पहले दिन चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेंद्र यादव , डॉ. सुभाष गर्ग प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

दोपहर 2.45 बजे से रात दूसरा सत्र होगा. जिसमे कृषि मंत्री लालचंद कटारिया , सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना , कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा , खान मंत्री प्रमोद जैन भाया , ऊर्जा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी , भजन लाल जाटव , जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी , जन जातीय मामलात मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगे.

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सुबह मंत्रिपरिषद की बैठक ली है.  उसके बाद चिंतन शिविर शुरू हुआ.बैठक में 23 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की तैयारियों पर चर्चा होगी. साथ ही बजट सत्र में आने वाले बिलों के प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. करीब आधा दर्जन विभागों के 10 से 12 प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. जिसमे शिक्षा ,स्वास्थ्य , यूडीएच , पर्यटन और ग्रामीण एवं पंचायती राज के विभाग शामिल हैं.

दो दिन सुबह से शाम तक चलने वाले चिंतन शिवर में कुल 8 ग्रुप्स में प्रजेंटेशन होगा. इसमें एक जैसे नेचर वाले विभिन्न विभागों को शामिल किया गया है. इसी के हिसाब से मंत्रियों के समूह बनाए गए हैं. इन आठ समूहों में चिकित्सा सेक्टर, शिक्षा क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर, वाटर सेक्टर,अरबन एंड रूरल डवलपमेंट सेक्टर, सामाजिक क्षेत्र और विविध क्षेत्र का समूह शामिल है. पहले दिन 16 जनवरी को चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, इन्फ्रास्ट्रक्चर, वाटर सेक्टर के प्रजेंटेशन होंगे. दूसरे दिन 17 जनवरी को अरबन एंड रूरल डवलपमेंट, सामाजिक क्षेत्र और विविध क्षेत्र के प्रजेंटेशन होंगे.

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan weather : राजस्थान में ठंड के बीच शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

 

 

Trending news