Rajasthan Weather: मानसून के दूसरे दौर की बारिश शुरू हो चुकी है. बीते दो दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों में जहां प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जमकर बारिश दर्ज की गई.
Trending Photos
Jaipur: प्रदेश में मानसून के दूसरे दौर की बारिश शुरू हो चुकी है. बीते दो दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों में जहां प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जमकर बारिश दर्ज की गई, तो वहीं आज अल सुबह से ही प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी है.
इस दौरान जयपुर के कई हिस्सों में सुबह से भारी बारिश दर्ज की गई. वैशाली नगर, झोटवाड़ा, सिविल लाइन, खातीपुरा, हसनपुरा, बाइस गोदाम सहित कई हिस्सों में इस दौरान भारी बारिश दर्ज की गई.
राजस्थान में दूसरे दौर की झमाझम बारिश का दौर शुरू
बीते 24 घंटों में करीब दो दर्जन जिलों में तेज बारिश का दौर जारी.
जयपुर के कई हिस्सों में पानी भराव की शिकायत.
मौसम विभाग ने आज दर्जनभर जिलों में तेज बारिश की दी चेतावनी.
इस दौरान कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी.
प्रदेश में इस साल 30 जून को प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हुआ और उसके बाद से ही प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. फ्लड सेल के अनुसार, जहां मानसून के महीने में अब तक औसत से 29 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है, तो वहीं जुलाई के महीने में अब तक 67 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 66 सालों में जुलाई महीने में हुई सबसे ज्यादा बारिश है.
यह भी पढ़ेंः Sawan 2022: सावन के महीने में पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से हर मनोकामना होती है पूरी
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के दूसरे दौर की बारिश का ये सिलसिला अगले कुछ दिनों तक इसी तरह से चलने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ हीं, इस दौरान कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
एक मजाक ने बिगाड़ दिया सब कुछ, दुखद अंत के साथ खत्म हो गई मूमल-महेंद्र की लव स्टोरी
महरीन काजी के हथेली सज गई अतहर के नाम की मेहंदी, फैंस हुए भाभी जी की स्माइल पर फिदा