चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आत्मदाह मामले में सामूहिक अवकाश जारी, रैली निकाल की नारेबाजी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1473526

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आत्मदाह मामले में सामूहिक अवकाश जारी, रैली निकाल की नारेबाजी

Jaipur: न्यायिक अधिकारी के घर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा के आत्मदाह से जुड़े मामले में कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश मंगलवार को भी जारी रहा. कर्मचारियों ने कोर्ट परिसर में रैली निकालकर नारेबाजी की. वहीं न्यायिक कर्मचारी संघ के महामंत्री सतबीर सिंह का आमरण अनशन 15 दिन भी जारी रहा.

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आत्मदाह मामले में सामूहिक अवकाश जारी, रैली निकाल की नारेबाजी

Jaipur: न्यायिक अधिकारी के घर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा के आत्मदाह से जुड़े मामले में कर्मचारियों का 18 नवंबर से चला आ रहा सामूहिक अवकाश मंगलवार को भी जारी रहा. इस दौरान कर्मचारियों ने कोर्ट परिसर में रैली निकालकर नारेबाजी की. वहीं न्यायिक कर्मचारी संघ के महामंत्री सतबीर सिंह का आमरण अनशन 15 दिन भी जारी रहा.

यह भी पढे़ं- चोरों ने प्रिंसिपल की अलमारी का ताला तोड़ा, टी-शर्ट निकालीं और पहन कर चले गए

कर्मचारियों ने मंगलवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया और सुंदरकांड का पाठ कर दिवंगत कर्मचारी श्रद्धांजलि दी. गौरतलब है कि एनडीपीएस मामलों की विशेष कोर्ट में पदस्थापित कर्मचारी सुभाष मेहरा ने 10 नवंबर को न्यायिक अधिकारी के घर की छत पर आत्मदाह कर लिया था. न्यायिक कर्मचारियों का कहना है कि सुभाष की हत्या हुई है. इसलिए मामले की सीबीआई जांच करवाई जानी चाहिए. इसके साथ ही कर्मचारी न्यायिक अफसर को एपीओ करने, मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपए मुआवजा सहित एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर बीते 18 नवंबर से सामूहिक अवकाश पर चल रहे हैं.

Reporter- Mahesh Pareek

Trending news