Chitra Navratri 2023 Date: चैत्र नवरात्रि 21 या 22 मार्च को लेकर कंफ्यूजन खत्म, आ गई सही डेट कलश स्थापना मुहूर्त
Advertisement

Chitra Navratri 2023 Date: चैत्र नवरात्रि 21 या 22 मार्च को लेकर कंफ्यूजन खत्म, आ गई सही डेट कलश स्थापना मुहूर्त

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्री इस साल 21 या 22 मार्च से लेकर 30 मार्च 2023 तक रहने वाली है या पूजा की तारीख में बदलाव होगा. इस साल  चैत्र नवरात्रि  की शुरूआत रोग पंचक में हो रही है. ऐसे में मां दुर्गा की पूजा के डेट में बदलाव होगा क्या जानें.

Chitra Navratri 2023 Date: चैत्र नवरात्रि 21 या 22 मार्च को लेकर कंफ्यूजन खत्म, आ गई सही डेट कलश स्थापना मुहूर्त

Chaitra Navratri 2023 Date: चैत्र नवरात्री इस साल 21 या 22 मार्च से लेकर 30 मार्च 2023 तक रहने वाली है या पूजा की तारीख में बदलाव होगा. इस साल  चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) की शुरूआत रोग पंचक में हो रही है. ऐसे में  मां दुर्गा की पूजा के डेट में बदलाव होगा. अगर होगा तो किस काल और मुहूर्त में पूजा होगी. चैत्र नवरात्रि की शुरूआत चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को की जाती है. इस बार नवरात्रि 22 मार्च को हो रही है.

जबकि रविवार, 19 मार्च को पंचक काल लग रहे हैं. इस बार नवरात्रि मै देवी मां दुर्गा अपने प्रिय भक्तों के यहां नौका पर सवार होकर आएंगी और नवरात्रि की समाप्ति पर और मनुष्य पर सवार होकर देवलोक को वापस लौट जाएंगी.नौ दिनों तक मंदिरों और घरों में मां की उपासना होगी और सभी घट स्थापना भी करेंगे. घट स्थापना के साथ ही माता रानी की विधि-विधान से पूजा की जाएगी. पूजा और कलश स्थापना के डेट को लेकर आप भी असमंजस में हैं तो जानें इस साल चैत्र नवरात्रि कब से शुरू हो रही है और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है. 

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2023: पंचक में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, मां दुर्गा की पूजा व कलश स्थापना करनी चाहिए या नहीं?

चैत्र नवरात्रि 2023 तारीख और समय (Chaitra Navratri 2023 Date Time, Shubh Muhurat)

चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च को रात 10:52 बजे शुरू हो रही है. ऐसे में लोग काफी संशय की स्थिति में हैं कि चैत्र नवरत्रि 21 मार्च से शुरू हो रही है या 22 मार्च से प्रारंभ होगी.

चैत्र नवरात्रि का मुहूर्त हिंदू पंचांग के अनुसार मुहूर्त

चैत्र घटस्थापना बुधवार, मार्च 22, 2023

घटस्थापना मुहूर्त - 06:23 सुबह से 07:32 सुबह तक

प्रतिपदा तिथि प्रारंभ - 21 मार्च 2023 को रात्रि 10:52 बजे

प्रतिपदा तिथि समाप्त - 22 मार्च 2023 को रात्रि 08:20 बजे

मीणा लग्न प्रारम्भ - 22 मार्च 2023 को 06:23 पूर्वाह्न

मीणा लग्न समाप्त - 22 मार्च 2023 को 07:32 सुबह

चैत्र नवरात्रि 2023 की तिथियां व माता के विभिन्न स्वरूप की पूजा (Chaitra Navratri 2023 Tithi)

चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन (22 मार्च 2023) - प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना

चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन (23 मार्च 2023) - द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी पूजा

चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन (24 मार्च 2023) - तृतीया तिथि, मां चंद्रघण्टा पूजा

चैत्र नवरात्रि चौथा दिन (25 मार्च 2023) - चतुर्थी तिथि, मां कुष्माण्डा पूजा

चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन (26 मार्च 2023) - पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता पूजा

चैत्र नवरात्रि छठा दिन (27 मार्च 2023) - षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी पूजा

चैत्र नवरात्रि सातवां दिन (28 मार्च 2023) - सप्तमी तिथि, मां कालरात्री पूजा

चैत्र नवरात्रि आठवां दिन (29 मार्च 2023) - अष्टमी तिथि, मां महागौरी पूजा, महाष्टमी

चैत्र नवरात्रि नवां दिन (30 मार्च 2023) - नवमी तिथि, मां सिद्धीदात्री पूजा, दुर्गा महानवमी, राम नवमी 

चैत्र नवरात्रि दसवां दिन - 10वें दिन नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा

 

 

Trending news