चौमूंः सेपटपुरा में खनन करते समय हुआ हादसा, मजदूर की मौत, ग्रामीण शव रखकर कर रहे प्रदर्शन
Advertisement

चौमूंः सेपटपुरा में खनन करते समय हुआ हादसा, मजदूर की मौत, ग्रामीण शव रखकर कर रहे प्रदर्शन

जयपुर जिले के अमरसर थाना इलाके के सेपटपुरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल एक पत्थर की खान में पत्थरों के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. 

 

चौमूंः सेपटपुरा में खनन करते समय हुआ हादसा, मजदूर की मौत, ग्रामीण शव रखकर कर रहे प्रदर्शन

चौमूंः जयपुर जिले के अमरसर थाना इलाके के सेपटपुरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल एक पत्थर की खान में पत्थरों के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. इधर घटना के बाद खान में अफरा-तफरी का माहौल हो गया तो वहीं, लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना पर अमरसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को मलबे से बाहर निकाला. मृतक की पहचान सूरजमल सेपट की सेपट पूरा गांव निवासी के रूप में हुई है. मृतक इसी खान में मजदूरी का काम करता था, आज सुबह पत्थर निकालते समय अचानक मरवा ढह गया. मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई. 

इधर ग्रामीण हादसे के बाद आक्रोशित हो गए ग्रामीणों ने शव को रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. तो वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश की. लेकिन ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. लोगों ने आरोप लगाया खान मैं अवैध रूप से खनन किया जा रहा है. जिसके चलते पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं. बिना सुरक्षा साधनों के ही खनन किया जा रहा था. सुरक्षा साधनों से लैस होकर यदि मजदूर काम कर रहा होता तो इस तरह का हादसा नहीं होता.

ये भी पढ़ें- सुजानगढ़ में शिक्षक दिवस पर चोरों ने दिया शिक्षक को जख्म, चैन, अंगूठी समेत नगदी की पार

राजस्थान सरकार की विफलताओं के लिए भाजपा निकालेगी जन आशीष पदयात्रा, पूनिया होंगे शामिल

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news