सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी को कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी ने दी मानद उपाधि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1459024

सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी को कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी ने दी मानद उपाधि

Jaipur News: दिल्ली में कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी USA सयुंक्त राज्य अमेरिका ने सिद्धपीठ सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी विष्णु दत्त को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि दी.

सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी को कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी ने दी मानद उपाधि

Jaipur: दिल्ली में शुक्रवार को कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी USA सयुंक्त राज्य अमेरिका ने सिद्धपीठ सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी विष्णु दत्त को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि प्रदान की. पुजारी ने कहा कि मानद उपाधि पाकर गर्व और सम्मान का अनुभव हो रहा है.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग के लिए बनेगी लैब, चौमूं में जगह हुई चिह्नित

समारोह के बाद विष्णु दत्त पुजारी ने कहा कि विवि के अध्यापकों और छात्रों से मिलकर हार्दिक प्रसन्नता हुई. उन्होंने प्रोफेसर डॉ. अजय डीन रिसर्च केलिफोर्निया पब्लिक विश्वविद्यालय, डेलावेयर यूएसए,डॉ. कृष्णथा पाथीराजा चेयरमैन पलमीराह विकास बोर्ड, एंड निदेशक / सलाहकार एचडीएफसी बैंक, गोरमेंट ऑफ श्रीलंका, सलाहकार बोर्ड सदस्य, डीके अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान, कादिर शाह, हेड ऑफ ट्रेड ऑफिस अफगानिस्तान के इस्लामी गणराज्य के दूतावास, प्रोफेसर डॉक्टर के एस राणा मेवाड़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और पर्यावरण मंत्रालय के सलाहकार, पैट्रिक ऑडियोबो, केन्या उच्च आयोग विभाग आभार व्यक्त किया. पुजारी ने कहा कि मानद उपाधि पाकर गर्व और सम्मान का अनुभव हो रहा है.

Reporter- Anup Sharma

यह भी पढे़ं- स्मार्टफोन को चुटकियों में ठंडा कर देगा ये Fan, फ्लिपकार्ट में कीमत 1000 से भी कम

Trending news