थ्री फेज ट्यूबवेल में जा रही एचटी लाइन की केबल टूटी, करंट से ऊंट की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1250258

थ्री फेज ट्यूबवेल में जा रही एचटी लाइन की केबल टूटी, करंट से ऊंट की मौत

बोबाड़ी ग्राम पंचायत के गोल गांव में विद्युत निगम की लापरवाही ने उंट की जान ले ली और घटना की जानकारी के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए.

करंट से ऊंट की मौत

Jamwa Ramgarh: बोबाड़ी ग्राम पंचायत के गोल गांव में विद्युत निगम की लापरवाही ने उंट की जान ले ली. घटना की जानकारी के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. मामले की सूचना के बाद मौके पर रायसर थाना पुलिसकर्मियों ने पीड़ित से घटना की जानकारी लेकर मौका मुआयना किया.

यह भी पढ़ें- जमवारामगढ़ में भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान का हुआ शुभारंभ, लोगों से किया संवाद

पीड़ित कैलाश नायक ने बताया कि उसके घर के उपर से थ्री फेज ट्यूबवेल में लाइन की केबिल में अचानक 11 हजार वोल्ट का करंट प्रवाह होने के बाद केबिल टूट कर पशु बाडे में बंधे कैलाश नायक के उंट पर जा गिरी. हादसे में उंट की मौके पर मौत हो गई. पीड़ित ने बताया कि घर से उपर से गुजर रही लाइन को हटाने के लिए निगम कर्मियों को कई बार अवगत करवाया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. निगम की लापरवाही के चलते उंट अकाल मौत का शिकार हो गया. 

गनीमत रही हादसे के दौरान कोई व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पटवारी राहुल जांगिड और निगम कर्मियों ने भी मामले की जानकारी ली. घटना को लेकर पीड़ित ने विद्युत निगम के खिलाफ लापरवाही बरतने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर, पशु चिकित्सक डॉ. महेन्द्र गुर्जर ने उंट का पोस्टमार्टम किया. मौके पर मौजूद घनश्याम लाटा, अशोक शर्मा, बनवारी चौधरी सहित अन्य ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

Reporter: Amit Yadav

Trending news