Bassi : खड़ी फसल को रौंदकर, क्रेशर मालिक ने बना दी रोड, पुलिस पर भी गंभीर आरोप
Advertisement

Bassi : खड़ी फसल को रौंदकर, क्रेशर मालिक ने बना दी रोड, पुलिस पर भी गंभीर आरोप

पीड़ित के मुताबिक खेत में खड़ी फसल को रौंदते हुए तारबंदी  को तोड़कर रोड बना दी गयी. पीड़ितों की रिपोर्ट पर पुलिस थाने में कोई मामला तक दर्ज नहीं हुआ तो कोर्ट में गुहार लगायी गयी. न्यायालय के आदेश से मामला दर्ज हुआ है.

Bassi : खड़ी फसल को रौंदकर, क्रेशर मालिक ने बना दी रोड, पुलिस पर भी गंभीर आरोप

Bassi : राजस्थान के जयपुर के बस्सी में तुंगा थाने के तहत आने वाले हाथीपुरा गांव में निजी खातेदारी की जमीन से लोक सेवक होते हुए, पदीय कर्तव्यों के दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है. जिसमें क्रेशर मालिक, तहसीलदार, गिरदावर और हलका पटवारी समेत 20-25 लोगों के खिलाफ कार्ट ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. जिस पर पुलिस थाना तूंगा ने मामला दर्ज कर प्रकरण में जांच शुरू कर दी है.

हाथीपुरा गांव के पीड़ित बद्री नारायण गुर्जर की ओर से न्यायालय में बताया गया कि पीड़ित के हाथीपुरा गांव में खसरा नंबर 67 बारानी भूमि है. भूमि से क्रेशर मालिक गौरव मोदी को अनाधिकृत रास्ता उपलब्ध करवाने के लिए तहसीलदार तूंगा सीमा गुनावत, गिरदावर तूंगा हनुमान सहाय शर्मा, हल्का पटवारी गढ़ रिंकू मीणा ने कृषि भूमि से जबरन रास्ता निकलवा दिया.

पीड़ित के परिजनों ने अवैध कार्य का विरोध किया, तो उन्हें खेत से उठाकर जबरन दूर ले गए. पीड़ित के परिवारजन भगवती सावित्री के साथ गौरव मोदी के आये लोगों ने मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया और बीच बचाव में आने वाले भौरीलाल, फूलचंद, कृष्ण, सीताराम और अमित को पुलिस थाने ले गये.

पीड़ित के मुताबिक खेत में खड़ी फसल को रौंदते हुए तारबंदी  को तोड़कर रोड बना दी गयी. पीड़ितों की रिपोर्ट पर पुलिस थाने में कोई मामला तक दर्ज नहीं हुआ तो कोर्ट में गुहार लगायी गयी. न्यायालय के आदेश से मामला दर्ज हुआ है.

रिपोर्टर- अमित यादव

जयपुर की खबरों के लिये यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : World Tiger Day : रणथंभौर टाइगर रिज़र्व से 2 दर्जन से ज्यादा बाघ गायब, नए टाइगर रिजर्व की जरुरत

Trending news