Rajasthan BJP : एक तरफ बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदर्शन और दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का का जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम. अब यह देखने की बात होगी कि दोनों में कौन सा कार्यक्रम भारी रहेगा.
Trending Photos
Rajasthan BJP : शनिवार का दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और विधायकों के लिए अहम है. शनिवार को बीजेपी में दो बड़े अहम कार्यक्रम एक बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदर्शन और दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का का जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम. अब यह देखने की बात होगी कि दोनों में कौन सा कार्यक्रम भारी रहेगा. दोनों कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में असमंजस था, जिसे प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने संदेशदेकर दूर कर दिया. सिंह पदाधिकारियों के साथ सुबह मोर्चा के प्रदर्शन में तथा शाम को राजे के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इधर विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों ने अपनी अपनी बात कही. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि राजे के कार्यक्रम में विधायकों की उपस्थिति को लेकर कहा कि दूध का दूध, पानी का पानी होगा.
बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह शनिवार को जयपुर पहुंचेंगे. चार मार्च सुबह युवा मोर्चा के प्रदर्शन में शामिल होंगे मैं शाम को पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के जन्म दिवस समारोह में पहुंचेंगे. खास बात यह है कि अरुण सिंह ने कहा है कि वह सभी पदाधिकारियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री को बधाई देंगे. बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने दोनों कार्यक्रमों काे लेकर कहा कि दोनों पार्टी के कार्यक्रम हैं. मोर्चा का घेराव पेपर लीक और बेरोजगारी काे लेकर है, वहीं वसुंधरा राजे बीजेपी दो बार की मुख्यमंत्री रही है, अभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, जिसको जैसा समय मिलेगा, कार्यकर्ता दोनों ही कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे. विधायक गोपी चंद मीणा ने कहा कि वसुंधरा राजे के जन्मदिन के कार्यक्रम में प्रदेश भर से लोग पहुंचेंगे. कल विधानसभा घेराव में भी भारी संख्या लोग शामिल होगें. वसुंधरा राजे से प्रदेश के लोग लगाव रखते हैं इसलिए भारी संख्या में सालासर पहुंचेंगे.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री और विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि वसुंधरा राजे का जन्म दिन कार्यक्रम पार्टी का कोई प्रदर्शन नहीं है. राजे जन्मदिन मनाती आई है. पिछली बार केशवराय पाटन में अबकी बार सालासर में मनाया जा रहा है जन्म दिन. राजे के जन्मदिन के कार्यक्रम में कितने विधायक पहुंचेंगे के सवाल पर सिंघवी ने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. सालासर से जुड़े जिलों चुरू, नागौर, सीकर झुंझुनूं से लोग आएंगे, वहीं झालावाड से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. युवा मोर्चा के विधानसभा घेराव को लेकर सिंघवी ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, हालांकि मीडिया से जानकारी मिल रही है. किसी प्रकार कीऑफिशियल सूचना नहीं दी गई है.