जयपुर एयरपोर्ट से हो रही थी 12 नेपाली लड़कियों की तस्करी, एक शक ने खोल दिया बड़ा राज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1517506

जयपुर एयरपोर्ट से हो रही थी 12 नेपाली लड़कियों की तस्करी, एक शक ने खोल दिया बड़ा राज

Jaipur News : राजधानी जयपुर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर से इथोपिया जा रही एक दर्जन से ज्यादा नेपाली युवतियों का रेस्क्यू कर मानव तस्करी के खिलाफ बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

जयपुर एयरपोर्ट से हो रही थी 12 नेपाली लड़कियों की तस्करी, एक शक ने खोल दिया बड़ा राज

Jaipur News : राजधानी जयपुर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर से इथोपिया जा रही एक दर्जन से ज्यादा नेपाली युवतियों का रेस्क्यू कर मानव तस्करी के खिलाफ बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर एयरपोर्ट थाने के थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि उन्हे नेपाल दूतावास से भारतीय दूतावास के जरिए सूचना मिली थी कि आधा दर्जन के आस पास युवतियों को तस्करी कर इथोपिया के रास्ते खाडी देशों में भेजा रहा है. जहां उनके साथ अमानवीय व्यवहार हो सकता है.

इस सूचना के आधार पर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन की टीम के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें 12 नेपाल की मूल निवासी युवतिया मिली जिन्हे प्रारम्भिक पुछताछ के आधार पर संदिग्ध लगने पर इमीग्रेशन ने पुलिस को सौंपा. थानाप्रभारी ने बताया कि मामले में सभी युवतियों से पूछताछ कर उनके पासपोर्ट और अन्य जानकारियां पुलिस ने हासिल कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

fallback

साथ ही नेपाली दूतावास को पुरी कार्रवाई की जानकारी दी गई है. थाना प्रभारी माने तो नेपाल और दिल्ली के रास्ते लगातार कार्रवाई के बाद मानव तस्करी करने वाले गिरोह ने जयपुर का रास्ता तस्करी के लिए चुना था मगर नेपाली दूतावास की सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए जयपुर की एयरपोर्ट पुलिस ने इस पुरे ऑपरेशन को अंजाम दिया है. साथ ही थानाप्रभारी ने कहा कि मामले में युवतियों को महिला केंद्र जमा करवाया जाएगा जहां तय प्रक्रिया के बाद इनके परिजनों इन्हे सौंपा जाएगा. हालांकि कि पुलिस की पुछताछ में युवतियों ने अपनी मर्जी से इथौपिया जाना बताया है मगर कौन इन्हे बुला रहा था कौन भेज रहा था इससे जुडी कोई भी जानकारी युवतिया पुलिस को देने से बच रही है.

ये भी पढ़ें ...

चार दिन अशोक गहलोत के गढ़ स्टडी टूर के लिए आ रहे राहुल गांधी, जाने क्या है पूरा मामला

सर्दी हो या गर्मी कभी स्नान नहीं करते जैन साधु-साध्वी, जानें कैसा होता है जीवन

Trending news