शादी सीजन के बीच सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, कहीं चूक ना जाए मौका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1446165

शादी सीजन के बीच सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, कहीं चूक ना जाए मौका

कारोबारी सप्ताह में पहली बार सोना कीमतों में गिरावट रही. सोना सभी सेगमेंट में मंदा रहा. चांदी कीमतों में भी गिरावट का दौर जारी रहा. आज चांदी कीमतों में 400 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही.

शादी सीजन के बीच सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, कहीं चूक ना जाए मौका

Gold-Silver Price Rajasthan : कारोबारी सप्ताह में पहली बार सोना कीमतों में गिरावट रही. सोना सभी सेगमेंट में मंदा रहा. चांदी कीमतों में भी गिरावट का दौर जारी रहा. आज चांदी कीमतों में 400 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही. कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन मांग दबाव में कमी, अंतराष्ट्रीय मांग में गिरावट से सोना सभी सेगमेंट में मंदा रहा और चांदी कीमतों में गिरावट रही.

वैवाहिक खरीदी जारी रहने से बाजार में घरेलू मांग में सुधार जारी रहा. लाइटवेट जड़ाऊ ज्वैलरी की मांग बनी हुई है. जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 54 हजार 150 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 54, 150 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वही सोना जेवराती

51,700 रुपए, सोना 18 कैरेट 44,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 35,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी की मांग हल्की गिरावट देखी गई. थोक बॉयर्स नई खरीद से दूर रहे. चांदी कीमतों में भी गिरावट देखी गई. कीमतें आज 63 हजार 100 रुपए प्रति किलो रही. चांदी कीमतों में 400 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई.

खबरें और भी हैं...

ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भर्ती के लिए फिर से मांगे गए आवेदन, जल्द ऐसे करें अप्लाई

तीसरी बार मुख्यमंत्री बना तो बगरू तक ट्रेन, लोगों का हर सपना होगा पूरा - सीएम गहलोत

Trending news