Bhabi Ji Ghar Par Hai की इस अभिनेत्री ने आखिर क्यों छोड़ा 19 साल बाद अपने पति का घर
Advertisement

Bhabi Ji Ghar Par Hai की इस अभिनेत्री ने आखिर क्यों छोड़ा 19 साल बाद अपने पति का घर

Bhabi Ji Ghar Par Hai Shubhangi Atre: पॉपुलर टीवी सीरियल 'भाभी जी घर हैं' में अंगूरी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे  एक बार फिर सुर्खियों में है. पॉपुलर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे 19 साल बाद अपने पति पीयूष पूरी से अलग हो गई हैं. 

Bhabi Ji Ghar Par Hai की इस अभिनेत्री ने आखिर क्यों छोड़ा 19 साल बाद अपने पति का घर

Bhabi Ji Ghar Par Hai Shubhangi Atre: पॉपुलर टीवी सीरियल 'भाभी जी घर हैं' में अंगूरी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. शुभांगी आज के समय में टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. अभिनेत्री शुभांगी अत्रे एक बार फिर सुर्खियों में है. पॉपुलर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे 19 साल बाद अपने पति पीयूष पूरी से अलग हो गई हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है. आइए आज हम आपको शुभांगी अत्रे से जुड़ी कुछ  रोचक जानकारी दे रहे हैं.

अभिनेत्री शुभांगी अत्रे की  फैन फोलोइंग लाखों में है(Shubhangi Atre)

अभिनेत्री शुभांगी अत्रे की फैन फोलोइंग की बता करें तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इनके लाखों में फोलोअर्स हैं. शुभांगी का जन्म 11 अप्रैल 1981 को मध्य प्रदेश के खूबसूरत से शहर पचमढ़ी में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी इसी शहर से की और फिर वह अपनी ग्रेजुएशन करने के लिए इंदौर आ गईं. शुभांगी हमेशा से ही एक टीवी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन मनोरंजन जगत में उनकी शुरुआत काफी अलग तरीके से हुई. आइए आज हम आपको शुभांगी अत्रे से जुड़ी कुछ जानकारी देते हैं. 

शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम

एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने साल 2007 में कोरोबारी पीयूष पुरी से शादी की थी.इसके बाद शुभांगी ने अपने पति के साथ पुणे में रहने लगी. कुछ समय बाद शुभांगी मां बनीं. मां बनने के बाद भी शुभांगी का एक्ट्रेस बनने से मौहभंग नहीं हुआ बल्कि इसका चाहत और लगन बढ़ती गई.  इसी वजह से उन्होंने मां बनने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला लिया. शुभांगी ने जब टीवी में डेब्यू किया था, तब उनकी बेटी महज 11 महीने की थी और वह अपनी बेटी को पुणे छोड़कर मुंबई आई गई.  जब कुछ समय बाद सबकुछ ठीक -ठाक हो गया तो शुभांगी अपने पति पीयूश और बेटी के साथ मुंबई में ही रहने लगी.

ऐसे शुरू हुआ टीवी इंडस्ट्री का करियर

शुभांगी अत्रे ने जब टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने के बारे में सोचा था तब वह इस फिल्म से बिल्कुल अंजान थी.  ऐसे में अभिनेत्री ने सबसे पहले मॉडलिंग के कुछ असाइनमेंट किए, जिससे उन्हें ऑडिशन के बारे में जानकारी मिली. इस तरह धीरे-धीरे शुभांगी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा.  शुभागी ने टीवी में डेब्यू सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से किया था. इसके बाद वह कभी पीछे मुड़कर नहीं देखी. वह एक के बाद कई हिट सीरियल में नजर आईं, जिसमें 'कस्तूरी’, ‘हवन’, ‘चिड़ियाघर’ और ‘दो हंसों का जोड़ा’ जैसे सीरियल ने शुभांगी अत्रे को बुंलंदी पर पहुंचा दिया.

टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' शुभांगी अत्रे को बना दिया स्टार

शुभांगी अत्रे ने कई टीवी सीरियल ने अपना जलवा बिखेरा, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी मशहूर कॉमेडी शो 'भाभी जी घर हैं' से मिली है.इस टीवी शो ने तो इन्हें एक नई पहचान दिलाई.   बता दें कि इस सीरियल में पहले अंगूरी के किरदार में शिल्पा शिंदे नजर आती थीं लेकिन शिल्पा के जाने के बाद शुभांगी इस किरदार को बखूदी अंजाम दिया. इसका नतीजा था कि दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद भी किया. इस शो ने शुभांगी को रोतोंरात स्टार बना दिया. 'भाभी जी घर हैं' के लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं.

शुभांगी के पति ने सीरियल के लिए कर दिया था मना

शुभांगी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास जब 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल का ऑफर आया था, तब उनके पति बिल्कुल हीं चाहते थे कि वह यह सीरियल करें. शुभांगी के अनुसार, उनके पति ने यह सुझाव दिया था कि उन्हें कोई नया सीरियल करना चाहिए लेकिन अभिनेत्री शुभांगी ने अपने पति की ये बात मानने से इंकार कर दिया.

Trending news