National Convention of Youth Congress: बैंगलौर में अखिल भारतीय यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “बेहतर भारत की बुनियाद” राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में अजमेर के राष्ट्रीय कवि लोकेश चारण ने ओजस्वी कविता से संबोधित किया एवं राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने पर मोदी सरकार पर निशाना साधा.
Trending Photos
National Convention of Youth Congress: युवा कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 'बेहतर भारत की बुनियाद' कर्नाटक राज्य की राजधानी बैंगलोर में आयोजित हुआ. बैंगलौर में अखिल भारतीय यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “बेहतर भारत की बुनियाद” राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि लोकेश चारण ने हिंदुस्तान के सभी राज्यों के यूथ कांग्रेस डिलेगेट्स को शीर्ष नेतृत्व के समक्ष ओजस्वी कविता से संबोधित किया एवं राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने पर मोदी सरकार पर निशाना साधा.
बेंगलुरु (कर्नाटक) में भारतीय युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘बेहतर भारत की बुनियाद’ राष्ट्रीय अधिवेशन में हिंदुस्तान के तमाम राज्यो के यूथ कांग्रेस के जाँबाज़ो को राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष संबोधित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में… pic.twitter.com/7bmldt8uS8— Kavi Lokesh Charan (@KaviLokeshINC) July 28, 2023
कवि लोकेश चारण ने कविता में देश में हो रही हिंसा,नफ़रत,बेरोज़गारी आदि विषयों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. कवि लोकेश चारण का कविता पाठ के पश्चात यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने शॉल और माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया. बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में राजस्थान से कवि लोकेश चारण को राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कविता पाठ के लिये आमंत्रित किया था.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2! राजस्थान की 60 विधानसभा सीट साधने की तैयारी
गौरतलब है कि कवि लोकेश चारण ने पूर्व में राहुल गांधी के समक्ष भी कविता पाठ किया था जिसके पश्चात स्वयं राहुल गांधी ने पब्लिक मीटिंग में स्टैंडिंग ओवेशन देकर व सूत की माला पहनाकर सम्मान किया था. राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिये युवाओं से सीधा संवाद किया. देश की राजनीति में युवाओं की भूमिका को लेकर अपनी बात रखी.
युवा कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 'बेहतर भारत की बुनियाद' में राजस्थान के युवा नेता सचिन पायलट, एआईसीसी (AICC) के महासचिव तारिक अनवर, एक्टर सुशांत सिंह, बिहार के प्रभारी महासचिव भक्त चरण दास, ओलम्पिक पदक विजेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर राजा बराड़, कांग्रेस पार्टी के ट्रेनिंग इंचार्ज सचिन राव, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा युवाओं को संबोधित किया.