बस्सी: 66वीं ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 237 खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा
Advertisement

बस्सी: 66वीं ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 237 खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा

Bassi, Jaipur News: जयपुर के बस्सी में पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत मूण्डली में 66वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. 

 

बस्सी: 66वीं ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 237 खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा

Bassi, Jaipur News: जयपुर के बस्सी में पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत मूण्डली के ग्राम झींझा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 66वीं ब्लॉक स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. 

खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कृष्णावतार मीना, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य रामकेश मीणा, उप प्रधान राजेंद्र सैनी, एसीबीईओ प्रभु दयाल मीणा, रिसोर्स पर्सन रामनिवास मीणा, व्याख्याता मुकेश मीणा, समाजसेवी चंद्र प्रकाश महावर द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. संस्था प्रधान ताराचंद बैरवा के नेतृत्व में अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली गई और ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.

मुख्य अतिथि प्रधान कृष्णावतार मीना ने प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की है. क्रीड़ा प्रतियोगिता के संयोजक मूण्डली पीईईओ विजयलक्ष्मी शर्मा ने खिलाड़ियों, प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटे शिक्षकों, टीम प्रभारियों, निर्णायकों, भामाशाहों, अतिथियों का आभार प्रकट किया है. मूण्डली उप प्राचार्य जगदीश नारायण मीणा ने बताया कि क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बॉलीबॉल, एथलेटिक्स और जिम्नास्टिक खेलों की विभिन्न स्पर्धाओं में तूंगा ब्लॉक के 18 विद्यालयों के 237 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. 

यह भी पढ़ें - सतीश पूनिया बोले- राहुल गांधी राजस्थान में ऐसे समय यात्रा कर रहे जब गुजरात चुनाव के नतीजे आने वाले होंगे

कबड्डी के मुकाबलों में विमलपुरा और खिजुरिया तिवाड़ियां के मैच में विमलपुरा और झींझा और मूण्डली मैच में मूण्डली टीम विजेता रही. मंच संचालन श्रवण लाल मीना अध्यापक ने किया है. इस दौरान युवा विकास समिति मूण्डली अध्यक्ष कालूराम मीना, रोशनलाल, रामजीलाल, पूर्व सरपंच रामप्रसाद सुलानिया, पंचायत समिति सदस्य रामफूल बैरवा, जयराम कुदाल्या, प्रधानाध्यापक छन्नाराम मीना, बाबूलाल लक्ष्कार, नाथूलाल कुम्हार, मदनलाल, बाबूलाल मीणा चतरपुरा, योगेन्द्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.

भामाशाहों का किया सम्मान
तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए भोजन और अल्पाहार व्यवस्था कराने की घोषणा करने वाले भामाशाहों रामजीलाल मीना हीराबुद्धा की ढाणी मूण्डली, रामजीलाल बैरवा अध्यापक और प्रभुदयाल बैरवा अध्यापक झींझा, ओमप्रकाश रानीवाल, सीताराम डोबाल एसएमसी अध्यक्ष, सायरमल रानीवाल, युवा विकास समिति का भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मान किया गया है.

Reporter: Amit Yadav

खबरें और भी हैं...

चचेरे भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध किया तो गला दबाकर मार डाला

अतहर की बाहों में यूं महरीन ने दिए स्टाइलिश पोज, लिखा- जब हम साथ हैं तो कुछ भी मायने नहीं रखते

Aaj Ka Rashifal : कर्क के काम से बॉस होंगे खुश, मकर भविष्य की योजना बनाएंगे

Trending news