Astrology : 5 राशियों को राजा सा सुख देंगे शुक्र और राहु, करियर में आएगा बड़ा परिवर्तन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2546443

Astrology : 5 राशियों को राजा सा सुख देंगे शुक्र और राहु, करियर में आएगा बड़ा परिवर्तन

Astrology : 2025 में मीन राशि में राहु और शुक्र के आने से कई राशियों पर सकारात्मक असर पड़ेगा. वैदिक ज्योतिष में राहु को इच्छाओं और कुछ अलग करने की चाह के कारक के रूप में देखा जाता है. वहीं शुक्र सुख समृद्धि के कारक हैं. इन दोनों ग्रहों के साथ आने के चलते इन 5 राशियों के लोगों को भौतिक सुखों की भरमार मिलेगी.

 

Astrology Venus Rahu EFFECT 5 zodiac signs LIVE LIKE KING SIZE

Astrology : 2025 में मीन राशि में राहु और शुक्र के आने से कई राशियों पर सकारात्मक असर पड़ेगा. वैदिक ज्योतिष में राहु को इच्छाओं और कुछ अलग करने की चाह के कारक के रूप में देखा जाता है. वहीं शुक्र सुख समृद्धि के कारक हैं. इन दोनों ग्रहों के साथ आने के चलते इन 5 राशियों के लोगों को भौतिक सुखों की भरमार मिलेगी.
 

मेष राशिफल 2025 कर्क राशिफल 2025
वृषभ राशिफल 2025 धनु राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025 तुला राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025 मकर राशिफल 2025
कन्या राशिफल 2025 कुंभ राशिफल 2025
वृश्चिक राशिफल 2025 मीन राशिफल 2025
 

वृषभ
शुक्र और राहु दोनों मिलकर आपके करियर में बदलाव लाएंगे. ये बदलाव आपको भविष्य में फायदा देगा और धन की भी अच्छी बचत होगी. पारिवारिक खुशियों में इजाफा होगा और सुख शांति घर में बनी रहेगी. आप खुद को ज्यादा क्रिएटिव महसूस करेंगे जो आपको कार्यक्षेत्र में दूसरे लोगों से अलग बनाएगा और फायदा दिलाएगा.

कर्क
शुक्र और राहु मिलकर आपको आर्थिक बल देंगे और बिजनेस में आपको फायदा मिलेगा. नए मौके मिलने से आप तेजी से तरक्की करेंगे. मानसिक शांति मिलेगी और जीवन में स्थिरता का अनुभव होगा. दोनों ग्रहों के प्रभाव से आप बुद्धिमानी से सही निर्णय लेंगे और फायदे में रहेंगे.

तुला
शुक्र और राहु मिलकर आपके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी कर देंगे. ये समय जिंदगी में जोखिम भरे निर्णय लेने का होगा. आपको आगे बढ़ेने के कई मौके हाथ लगेंगे. जिससे आपके जीवन में आर्थिक स्थिरता और समृद्धि फिर से आएगी. इस समय का  सद्उपयोग करें और लाभ कमाएं.

मकर
शुक्र और राहु के लिए ये समय कुछ कर दिखाने का होगा, आपके अभी लिए गए निर्णय आपको भविष्य में मदद करेंगे. कंफर्ट जोन से बाहर कर आकर काम करने पड़ सकता है, जो आपको सैलरी में इंक्रीमेंट और प्रमोशन दोनों दिला सकता है. बिजनेस करने वालों लिए आय के स्त्रोत बढ़ेगे.

मीन
शुक्र और राहु का सबसे ज्यादा प्रभाव मीन राशि वालों पर ही रहेगा. भौतिक सुखों के लिए तैयार रहें, ये समया आध्यात्मिक उत्थान का रहेगा. क्रिएटिविटी के चलते नाम कमाएंगे और सफलता भी मिलेगी. वित्तीय स्थिरता आने से परिवार में भी सुख शांति बनी रहेगी.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

 

Trending news