राजस्थान में सर्दी के साथ बढ़ा सैलानियों का आगमन, विदेशी पर्यटकों का आना हुआ शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1462728

राजस्थान में सर्दी के साथ बढ़ा सैलानियों का आगमन, विदेशी पर्यटकों का आना हुआ शुरू

Jaipur News: जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों जिनमें आमेर दुर्ग, जलमहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर पर सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है.

राजस्थान में सर्दी के साथ बढ़ा सैलानियों का आगमन, विदेशी पर्यटकों का आना हुआ शुरू

Jaipur News: प्रदेश में जैसे-जैसे सर्दी का मौसम आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे राजधानी जयपुर में सैलानियों की चहलकदमी भी बढ़ती जा रही है. कोरोना महामारी के कारण प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवक रूक गई थी, लेकिन अब हालात सामान्य हो चुके हैं. एक बार फिर गुलाबी नगरी पर्यटकों की भीड़ के रंग में रंगी नजर आने लगी है. जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों जिनमें आमेर दुर्ग, जलमहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर पर सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. राजधानी जयपुर में देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी आने शुरू हो गए हैं, जिससे शहर की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. 

धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा पर्यटन
वर्ष 2022 आते-आते प्रदेश का पर्यटन फिर पटरी पर लौट आया है. साल 2020 में प्रदेश में 155.63 लाख पर्यटकों का आगमन हुआ, जिनमें से 151.17 लाख देशी पर्यटक थे तो वहीं 4.46 लाख विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ, लेकिन अब धीरे-धीरे इस संख्या में इजाफा हो रहा है.

साल 2021 में कुल 220.24 लाख पर्यटकों ने प्रदेश के पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया, जिनमें से देशी पर्यटकों की संख्या 219.89 लाख थी तो वहीं 0.35 लाख विदेशी पर्यटक घूमने आए. हाल के आंकडों को देखें तो साल 2022 में सितंबर महीने तक कुल 757.26 लाख पर्यटक प्रदेश का भ्रमण कर चुके हैं, जिनमें देशी पर्यटकों की संख्या 755.62 लाख है तो वहीं विदेशी पर्यटक 1.64 लाख हैं. पर्यटकों की बढ़ती संख्या से ना सिर्फ पर्यटन स्थलों की खूबसूरती लौट रही है, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी गति मिल रही है. 

राजस्थान को करीब से देखने का सपना हुआ पूरा 
उड़ीसा से राजस्थान घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि उनका बचपन से ही राजस्थान घूमने का सपना था क्योंकि राजस्थान की छवि उनके मन में किलें और महल वाले प्रदेश की थी. उन्होंने बताया कि राजस्थान देखकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. चित्तौड़गढ फोर्ट देखने के बाद वे आमेर फोर्ट देखने जयपुर आए हैं. पर्यटकों का कहना है कि जयपुर वास्तव में बहुत सुंदर शहर है, वे यहां से बहुत सारी यादें लेकर जा रहे हैं. 

प्रदेश की धरोहर को देखकर हर्ष का अनुभव होता है
ऐसा ही कुछ कहना है आमेर जयपुर के रहने वाले महेश शर्मा का, महेश बताते हैं कि हमें गर्व होता है कि हम दुनिया में मशहूर जयपुर शहर के निवासी हैं, जब से जयपुर परकोटे को यूनेस्को विश्व हेरिटेज में शामिल किया गया है, तब से उनमें जयपुर शहर के बाहर के दोस्त जयपुर घूमना चाहते थे. आज वे अपने इन दोस्तों के साथ जयपुर घूमने आए हैं. महेश शर्मा ने कहा कि गुलाबी नगर को इस तरह से संरक्षित किया गया है कि पर्यटन स्थलों को घूमकर ना सिर्फ प्रदेश के बाहर के लोगों को बल्कि यहां के निवासियों को भी प्रदेश की धरोहर को देखकर हर्ष का अनुभव होता है. 

Trending news