अशोक नगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि बगाड़िया भवन के पास आमीन की पंचर की दुकान है. टोंक रोड निवासी शुभम उसकी दुकान पर बाइक में हवा बनाने के लिए गया था.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके में छोटी सी बात को लेकर उदयपुर जैसा अंजाम करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत के बाद अशोक नगर पुलिस ने आरोपी को शांति भंग में गिरफ्तार किया है.
अशोक नगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि बगाड़िया भवन के पास आमीन की पंचर की दुकान है. टोंक रोड निवासी शुभम उसकी दुकान पर बाइक में हवा बनाने के लिए गया था. इस दौरान टायरों में हवा भरने के लिए आमिन ने 10 रुपये की जगह 20 रुपये मांग लिए.
जिसके चलते दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद शुभम पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी दुकानदार के खिलाफ शिकायत देते हुए बताया कि दुकानदार आमीन ने उसके साथ झगड़ा करते हुए उसे धमकी दी और कहा कि उसका अंजाम भी उदयपुर वाली घटना जैसा ही होगा.
पुलिस ने मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने इस तरह की धमकी देने से इंकार कर दिया. पुलिस ने आरोपी आमीन को शांति भंग में गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है.
यह भी पढ़ें -
इस पंचायत की सरपंच के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पास, गिरे 6 में से 5 मत
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें