आजादी का अमृत महोत्सव: रेलवे स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1270907

आजादी का अमृत महोत्सव: रेलवे स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर "आजादी का अमृत महोत्सव" और "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन " के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन .

स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान

जयपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर "आजादी का अमृत महोत्सव" और "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन " के अंतर्गत जयपुर, अलवर और रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर दिनांक 18 से 23 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आइकोनिक वीक समापन समारोह जयपुर, अलवर, रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जयपुर मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र ने स्वतंत्रता सेनानी रामु सैनी, स्व. श्री देवी शंकर दाधीच की पुत्री चक्रेश्वरी दाधीच, स्व. कृष्ण चंद गुप्ता के पुत्र नवीन कुमार गुप्ता, नानू लाल सैनी के पुत्र कैलाश सैनी,स्व. लक्ष्मीचंद बजाज की धर्मपत्नी पुष्पा बजाज, शिव कुमार पारीक की धर्मपत्नी श्यामा पारीक,स्व. राजेंद्र नाथ भार्गव के पुत्र राकेश भार्गव को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया.

इस दौरान दिल्ली में रेल मंत्रालय द्वारा आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया. जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारतीय रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से रेलवे अधिकारी ,कर्मचारी और स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिवारजन इस समापन समारोह में शामिल हुए. जयपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा)मनोज कुमार गर्ग, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑप.)संजीव दीक्षित, मंडल कार्मिक अधिकारी प्रतुल सारोलिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुकेश सैनी और मंडल के अधिकारी, कर्मचारी व आमजन मौजूद रहें. 

REET2022: बिना आंचल के बारिश में भीगी, बदन छुपाएं या पेपर पर ध्यान लगाएं

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news