राजस्थान समिट में अडाणी भी करेंगे शिरकत, CM गहलोत बोले- इंडस्ट्रियल हब बनेगा प्रदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1378791

राजस्थान समिट में अडाणी भी करेंगे शिरकत, CM गहलोत बोले- इंडस्ट्रियल हब बनेगा प्रदेश

इनवेस्ट राजस्थान समिट ( Invest Rajasthan Summit ) का आयोजन 7 और 8 अक्टूबर को होगा. समिट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot ) ने कहा राजस्थान समिट में अडाणी समेत कई उद्योगपति शामिल होंगे. प्रदेश को इंडस्ट्रियल हब बनाया जाएगा.

 

राजस्थान समिट में अडाणी भी करेंगे शिरकत, CM गहलोत बोले- इंडस्ट्रियल हब बनेगा प्रदेश

Jaipur: राजस्थान सरकार में नए निवेश के लिए इनवेस्ट राजस्थान समिट ( Invest Rajasthan Summit ) का आयोजन 7 और 8 अक्टूबर को होगा. समिट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot ) ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि 11 लाख करोड़ रुपए के नए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की कोशिश रहेगी.

कई बड़े उद्योगपति एलएन मित्तल, गौतम अडानी ( Gautam Adani ) , डॉ. अनीश शाह, आदित्य घोष और अनिल अग्रवाल सहित कई बड़े उद्यमी राजस्थान के निवेश मंच पर होंगे. समिट के दौरान राजस्थान की 6 प्रतिभाओं को राजस्थान रत्न अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा.

 सीतापुरा में आयोजित होगी इन्वेस्ट राजस्थान समिट

राजधानी जयपुर में 7 और 8 अक्टूबर को सीतापुरा में आयोजित होने जा रहे इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 को लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इन्वेस्ट राजस्थान समिट के तहत 192 एमओयू- एलओआई साइन हो चुके हैं. समिट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आज अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब समिट से पहले ही एमओयू साइन हो चुके हैं और कुल एमओयू में से 40 फीसदी धरातल पर उतर चुके हैं.

देश-विदेश से 4000 प्रतिभागी शामिल होंगे

सीएम गहलोत ने कहा कि इनवेस्ट राजस्थान समिट में देश-विदेश से 4000 प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें कई बड़े उद्योगपति भी शामिल हैं. कई देशों के राजदूत भी इंवेस्टमेंट समिट में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि समिट का उद्देश्य राजस्थान में विभिन्न निवेश क्षेत्रों में उपलब्ध निवेश अवसरों का व्यापक प्रचार करना और नए निवेश को आकर्षित करना है. इसके अलावा नए निवेश के साथ-साथ राज्य में रोजगार के अवसरों को सृजित करना और राज्य को एक औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करना भी समिट का उद्देश्य है.

छोटे-छोटे उद्योगों पर भी चर्चा होगी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि समिट के उद्घाटन के बाद 7 और 8 अक्टूबर को पांच अलग-अलग कॉन्क्लेव भी होंगे, जिनमें एनआरआर, फ्यूचरेडी सेक्टर, पर्यटन, एग्री बिजनेस कॉन्क्लेव आयोजित होंगे. सीएम गहलोत ने कहा कि समिट में छोटे-छोटे उद्योगों पर भी चर्चा होगी, क्योंकि छोटे उद्योग जीडीपी बढ़ाने में सहायक होते हैं. इन्वेस्ट समिट में एलएन मित्तल, गौतम अडानी, डॉ. अनीश शाह, आदित्य घोष, संजीव बजाज, संजीव पुरी, पुनीत चटवाल, सीके बिड़ला, प्रवीर सिन्हा, कमल बाली, अजय एस. श्रीराम,अशोक कजारिया, डॉ. अहमद अलबन्ना और सुरेश पाटनी जैसे उद्योगपति भी शामिल होंगे.

50 हजार नए अवसर पैदा होंगे

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अकेले हैंडीक्राफ्ट नीति से 50 हजार नए अवसर पैदा होंगे, हमारा प्रयास राजस्थान को निवेश हितैषी प्रदेश बनाना है. हमारी कोशिश है विशेषज्ञों को बुलाकर मंथन हो. राजस्थान अब पहले वाला राज्य नहीं, अब विकसित प्रदेश हो गया है. रीको, उद्योग विभाग का प्रयास सबके सामने है. समिट के दूसरे दिन MSME कॉन्क्लेव होगा. सीएम ने कहा कि मेरी सोशल सिक्योरिटी की हमेशा कोशिश रहती है. कोई भूखा नहीं सोए इसकी मेरी हमेशा पहल रहती है. प्रदेश में इंदिरा रसोई योजना ने पूरे देश में मैसेज दिया है, शहरी जॉब गारंटी योजना का असर भी दिखाई दे रहा है. साथ ही सीएम ने कहा कि PM मोदी से अनुरोध है वो भी इन योजनाओं को पूरे देश मे लागू करें. सीएम की प्रेसवार्ता में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, मुख्य सचिव उषा शर्मा, ACS उद्योग वीनू गुप्ता, रीको चेयरमैन कुलदीप रांका, BIP आयुक्त ओम कसेरा सहित अधिकारी मौजूद रहे.

Trending news