ACB Raids In Jaipur: गुरुवार को जयपुर ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई जयपुर द्वारा कार्रवाई करते हुये जगदीश फुलवारी चीफ फायर ऑफिसर नगर निगम जयपुर-ग्रेटर जयपुर को उसके वाहन चालक श्रवण कुमार के माध्यम से परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
ACB Raids In Jaipur: गुरुवार को जयपुर ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई जयपुर द्वारा कार्रवाई करते हुये जगदीश फुलवारी चीफ फायर ऑफिसर नगर निगम जयपुर-ग्रेटर जयपुर को उसके वाहन चालक श्रवण कुमार के माध्यम से परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि ए.सी.बी. की विशेष अनुसंधान इकाई जयपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा लगाये गये अग्निशमन उपकरणों के संबंध में एन.ओ.सी. जारी करने की एवज में जगदीश फुलवारी मुख्य अग्निशन अधिकारी नगर निगम, जयपुर-ग्रेटर, जयपुर द्वारा 1 लाख रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. इस शिकायत का ACB द्वारा सत्यापन किया गया जिसमें आरोपी ने 50 हजार की घूस ली.
ये भी पढ़ें- Jaipur: बजरी से ज्यादा मजबूत होने के वाबजूद रास नहीं आया एम सेंड, सुप्रीम कोर्ट ने खनन पर लगाई थी रोक
इस मामले में आज आज पुलिस निरीक्षक ACB रघुवीर शरण और उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए चालक श्रवण कुमार को जयपुर ग्रेटर को परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी जगदीश फुलवारी मुख्य अग्निशन अधिकारी नगर निगम, जयपुर-ग्रेटर को भी गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से दलाल के माध्यम से 50 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये. एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है. बताया जा रहा है कि बेटे और कुछ अन्य सहयोगियों को भी एसीबी हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है.
जयपुर जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें