बस्सी: खेल प्रतियोगिता में 650 खिलाड़ी दिखाएंगे दम, प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा मौका
Advertisement

बस्सी: खेल प्रतियोगिता में 650 खिलाड़ी दिखाएंगे दम, प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा मौका

जयपुर के बस्सी उपखंड क्षेत्र में स्थित बांसखोह कस्बे में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में  650 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं.प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, लंबीकूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, शतरंज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है. 

खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Jaipur: जिले के बस्सी उपखंड क्षेत्र में स्थित बांसखोह कस्बे में खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा. ग्राम पंचायत खोरी स्थित बारदारों की ढाणी में आयोजित खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर पंचायत समिति तूंगा प्रधान कृष्णावतार मीणा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में भी खेलों के प्रति उत्साह बढ़ा है. कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य बाबूलाल झालरा ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है, हार से खिलाड़ी निराश नहीं होकर अपनी कमियों में सुधार कर नए उत्साह के साथ खेल को खेले साथ ही खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिये. पढ़ाई के साथ साथ खेल-कूद से शाररिक व मानसिक विकास होता है, जिससे शरीर व दिमाग स्वस्थ रहता है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को घेरने पहुंचे थे अशोक गहलोत, इधर BJP ने राजस्थान सरकार को ही घेर लिया

प्रतियोगिता ग्रुप उपाध्यक्ष रामफूल मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता में आसपास सहित दूरदराज के 650 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं. प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, लंबीकूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, शतरंज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है. इस दौरान खेले गये बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में जटवाड़ा की टीम विजेता रही. स्मार्ट विलेज खोरी के युवाओं की ओर से आयोजित वीर तेजाजी खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान समिति सदस्य रामप्रताप मीणा, राजेंद्र कुमार, हेमंत मीणा, रामफूल मीणा, महेश मीणा, विमल कुमार मीणा, राकेश बडियाला, हरीश मीणा, रेलवे डीसीएम जगदीश मीणा, यूनाइटेड शाखा प्रबंधक रामजीलाल मीणा, पंचायत समिति सरपंच सुरेश चन्द मीणा, महेश मीणा, राजेश महंत, सामाजिक संगठन पदाधिकारी हेमंत मीणा, रामकिशन मीणा, मनीष मीणा, शंकर कोटवाल आदि मौजूद रहें.

Reporter - Amit Yadav

जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की हल्ला बोल रैलीः बोले सीएम- जिन मुद्दों को लेकर सरकार बदली उनको भूल गए

 

Trending news