दिल्ली में आयोजित होगा ऑल इंड्स पॉइंट्स मैन एसोसिएशन का तीसरा राष्ट्रीय महाधिवेशन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1244370

दिल्ली में आयोजित होगा ऑल इंड्स पॉइंट्स मैन एसोसिएशन का तीसरा राष्ट्रीय महाधिवेशन

दिल्ली में ऑल इंड्स पॉइंट्स मैन एसोसिएशन का तीसरा राष्ट्रीय महाधिवेशन 5 जुलाई को आयोजित होगा. उत्तर रेलवे का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली सहराय रोल्लाह में मंगलवार सुबह 10:30 से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा होगा.

दिल्ली में आयोजित होगा ऑल इंड्स पॉइंट्स मैन एसोसिएशन का तीसरा राष्ट्रीय महाधिवेशन

Jaipur: दिल्ली में ऑल इंड्स पॉइंट्स मैन एसोसिएशन का तीसरा राष्ट्रीय महाधिवेशन 5 जुलाई को आयोजित होगा. उत्तर रेलवे का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली सहराय रोल्लाह में मंगलवार सुबह 10:30 से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा होगा. एसोसिएशन द्बारा अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य 11 सुत्री मांगो पर रेल प्रशासन और फेडरेशन के पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया जाएगा. इस अधिवेशन में परिचालन विभाग के 18 जोन से और 73 डिविजन से लगभग 1000 गेटमैन,पॉइंट्स मैन, शंन्टिग मास्टर कर्मचारी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ेः केंद्र ने रोका ERCP का काम तो महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया अंहकारी और नकारात्मक
ये है 11 सुत्री मांगे
1.पॉइंट्स मेन की ड्यूटी 12 घंटे से हटाकर 8 घंटे की जाए
2.परिचालन विभाग के पॉइंट्स मैन,गेटमैन को साथियों को रिस्क व हार्ड ड्यूटी अलाउंस तुरन्त प्रभाव से दिलाया जाएं

3.LDC open to all पर रोक लगाई जाए अन्य विभाग को नहीं दिया जाए
4.फॉर ग्रेड पै स्टेक्चर परिचय विभाग के पॉइंट्स मैन, गेटमैनो के ग्रेड पे 1900,2400,2800,4200 तुरन्त प्रभाव से लागू किया जाए

5.पॉइंट्स मैन, गेटमैनो का वर्दी भत्ता 5000 से 10000 किया जाए
6.शंटिंग मास्टरो का डे्स कॉड ( यूनिफॉर्म ) बदला जाए

7.सभी यातायात विभाग के गेटो पर स्वच्छ पीने का पानी व शौचालय बनवाए जाए
8.जंक्शन और बडे स्टेशनो पर महिला एव पुरुषों के लिए चैन्जीगं रुम बनवाएं जाए

9.रोड साइड सभी स्टशनो पर ऑफ साइड बॉच टावर बनवाया जाए
10.किसी भी प्रकार के मौसम और रिस्क भरी ड्यूटी मे राहत व सेफ्टी के लिए विन्टर जॉकेट, सेफ्टी शूज और रेनकॉट उपलब्ध कराए जाए

11.पॉइंट्स मैनो का पदनाम बदलकर यातायत सहायक किया जाए

Reporter: Damodar Raigar

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news