ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष पर हमला, गंभीर घायल अवस्था में इलाज जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1205354

ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष पर हमला, गंभीर घायल अवस्था में इलाज जारी

ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष पर देर शाम बेटी और दोहिती के साथ घूमने के दौरान गांव में ही धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. 

ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष पर हमला

Sangaria: ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष पर देर शाम बेटी और दोहिती के साथ घूमने के दौरान गांव में ही धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. संगरिया विधानसभा क्षेत्र के गांव नुकेरा से जहां से गंभीर हालत में सहकारी समिति अध्यक्ष को संगरिया सीएचसी से रेफर करने के बाद जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां गंभीर घायल अवस्था में इलाज जारी है.
 
अस्पताल चौकी के अनिल कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में गंभीर हालत में भर्ती नुकेरा ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष जगदीश झोरड़ का इलाज अभी जारी है. परिजनों ने अस्पताल चौकी में सूचना दी कि जगदीश झोरड़ देर शाम बेटी और दोहिती के साथ गांव में ही घूम रहे थे. तभी दो बाइक सवार जिनमें एक गांव की सरपंच का पति और एक अन्य ने धारदार हथियार और लाठी डंडों से जगदीश झोरड़ सहित बेटी और दोहिती पर हमला कर दिया.

हमले में झोरड़ को सर, चेहरे सहित कई जगह गंभीर चोटें आई है. वहीं हमले के दौरान झोरड़ की बेटी और दोहिती पर भी लाठी डंडों से हमला करने के आरोप परिजनों ने लगाए हैं. गंभीर घायल जगदीश झोरड़ का इलाज जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जारी है. घटना की सूचना संगरिया पुलिस को दे दी गई है. 

गंभीर हालत में जगदीश झोरड़ को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे भतीजे अमित ने जानकारी दी कि गांव के सरपंच पति ने देर शाम को घूमने के दौरान धारदार हथियार और लाठी डंडों से तीनों पर हमला कर दिया, जिसमें झोरड़ गंभीर घायल हो गए. वहीं हमले के कारणों के बारे में पूछने पर झोरड़ के भतीजे अमित ने बताया कि वैसे तो कोई कारण समझ नहीं आ रहा लेकिन एक सड़क का विवाद जरूर था लेकिन वो विवाद भी ग्राम सचिव की मध्यस्थता से दो दिन पहले सहमति से सुलझ गया था अब हमले के क्या कारण रहे ये उनकी जानकारी में नहीं है. वहीं घायल झोरड़ को लेकर साथ गांव के ही अंकुश गोदारा ने कहा कि झोरड़ और सरपंच पति के बीच विवाद का कोई कारण समझ नहीं आ रहा.

देर रात को संगरिया थाने में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सहायक उपनिरीक्षक मांगेराम मोठसरा ने बताया कि थाने पर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे, घटना स्थल का निरीक्षण किया. घायल जगदीश झोरड़ ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन है. देर रात तक झोरड़ बयान देने की स्थिति में नहीं थे. घायल के पर्चा बयान लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Report: Manish Sharma

यह भी पढ़ें - हनुमानगढ़:गुरुद्वारा में माथा टेकने कहकर घर से निकले थे पति-पत्नी, नहर में छलांग लगाकर दे दी जान

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news