नोहर विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ की टीम ने नोहर तहसील की ग्राम पंचायत मलवानी में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए कृषि पर्यवेक्षक को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
Trending Photos
Nohar: हनुमानगढ़ की नोहर विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ की टीम ने नोहर तहसील की ग्राम पंचायत मलवानी में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए कृषि पर्यवेक्षक को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मलवानी के कृषि पर्यवेक्षक की ओर से डिग्गी निर्माण की फाइल पास करवाने के एवज में परिवादी से 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी.
शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने गुरुवार को ट्रैप की कार्रवाई के लिए जाल बिछा कृषि पर्यवेक्षक को धर दबोचा. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर हुई कार्रवाई के बाद ब्यूरो टीम की ओर से रिश्वतखोर कृषि पर्यवेक्षक के आवास एवं अन्य ठिकानों की भी तलाशी शुरू की गई.
एसीबी सीआई सुभाष चंद्र ने बताया कि एसीबी की हनुमानगढ़ इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि उसकी ओर से आवेदित डिग्गी निर्माण की फाइल को पास करवाने के एवज में ग्राम पंचायत मलवानी, तहसील नोहर के कृषि पर्यवेक्षक दयाराम की ओर से 40 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.
इस पर एसीबी बीकानेर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नाई के सुपरविजन में एसीबी हनुमानगढ़ इकाई के पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद्र के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. गुरुवार को एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए कृषि पर्यवेक्षक दयाराम पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम बरवाली तहसील नोहर को परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ेंः ध्यान से देंखे इस चेहरे को, कहीं आपके आसपास तो नहीं है SMS का बच्चा चोर, तुरंत दें पुलिस को सूचना
इससे पहले आरोपी कृषि पर्यवेक्षक की ओर से शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए गए थे. इस कार्रवाई के बाद एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में टीम ने आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी शुरू की.
एसीबी की ओर से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है. एसीबी की ओर से कृषि पर्यवेक्षक को शुक्रवार को श्रीगंगानगर स्थित एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.
हनुमानगढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
क्यों IAS टीना डाबी इंस्टा पर कह रही 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर'? वायरल हुई कुछ खास फोटोज
जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, लोगों ने की 'दिलों' की बौछार