SKD यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रही प्रतियोगिता, RCA उपाध्यक्ष ने क्रिकेट के लिए जिले में बताई अच्छी संभावनाएं
Advertisement

SKD यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रही प्रतियोगिता, RCA उपाध्यक्ष ने क्रिकेट के लिए जिले में बताई अच्छी संभावनाएं

माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा आयोजित 66वीं राज्यस्तरीय 17 व 19 वर्षीय बालक-बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आज हनुमानगढ़ की एसकेडी यूनिवर्सिटी में समारोह के साथ शुभारंभ हुआ.

SKD यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रही प्रतियोगिता, RCA उपाध्यक्ष ने क्रिकेट के लिए जिले में बताई अच्छी संभावनाएं

Hanumangarh : माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा आयोजित 66वीं राज्यस्तरीय 17 व 19 वर्षीय बालक-बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आज हनुमानगढ़ की एसकेडी यूनिवर्सिटी में समारोह के साथ शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष अमीन पठान ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. हनुमानगढ़ जंक्शन की एसकेडी यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों की टीमें भाग ले रही हैं और 24 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य के 2800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.  

कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर किया. शुभारंभ समारोह में अतिथियों का प्रबंधन कमेटी ने साफा व माला पहनाकर कर स्वागत अभिनन्दन किया और अतिथियों द्वारा सफेद कबूतरों का आजाद आसमान में छोड़कर विश्व शान्ति का सन्देश दिया. इसके बाद मुख्य अतिथि को सभी 33 जिलों की टीमों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी. अर्जुन अवार्डी पैरा ओलम्पियन संदीप मान ने मशाल प्रज्वलित कर एवं मुख्य अतिथि आमीन पठान ने ध्वजारोहण कर 66वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बालक-बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया. गुरु गोविंद सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने प्रदेशभर से पहुंचे खिलाड़ियों व अतिथियों का स्वागत कर, खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित भी किया. इस अवसर पर गुड डे डिफेंस स्कूल के संगीत शिक्षक व गायक कमलेश कल्याणा व संगीत निर्देशक बीएल सूडिया द्वारा शिक्षा पर आधारित एक गीत के पोस्टर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं उपाध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन आमीन पठान ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और टीम वर्क के साथ खेलने का संदेश दिया. इस मौके पर उन्होनें कहा कि हनुमानगढ़ जिले में क्रिकेट की काफी संभावनाएं हैं और हनुमानगढ़ से खेलकर दीपक चाहर राष्ट्रीय टीम तक पहुंचा है. हनुमानगढ़ ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अनेक खिलाड़ी दिए हैं इसलिए आरसीए द्वारा हनुमानगढ़ को हर संभव सहयोग देने की बात कही.  

अर्जुन अवार्डी पैरा ओलम्पियन संदीप मान ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन एवं कड़ी मेहनत को सफलता का आधारभूत स्तम्भ बताया. प्रतियोगिता की शुरुआत करौली बनाम प्रतापगढ़ के उद्घाटन मैच के साथ हुआ. उद्घाटन अंडर-17 मैच में करौली ने प्रतापगढ़ पर 72 रन से जीत दर्ज की. करौली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए. 131 रन का पीछा करते हुए प्रतापगढ़ की पूरी टीम 58 रन पर ऑल आउट हो गई.

एडीईओ रणवीर शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान के सभी जिलों के लगभग 2800 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 15 ग्राउंड तैयार करवाए गए हैं. प्रतियोगिता के दौरान राज्य स्तरीय निर्णायक समिति अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए करेगी. क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचने वाले बालक-बालिकाओं के रहने, खाने-पीने एवं लाने ले जाने की सभी व्यवस्थाएं गुड डे डिफेंस स्कूल व सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया गया है.
कार्यक्रम में सचिव जिला क्रिकेट संघ मनीष धारणीया, युवा भाजपा नेता अमित सहू, जिला परिषद सीईओ अशोक असीजा, नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवा, जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) हसंराज जाजेवाल, एडीईओ रणवीर शर्मा, एसीबीओ  रोहिताश कड़वासरा, एसीबीओ पीलीबंगा पूर्ण देव, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी विक्रम सिंह शेखावत, अर्जुन अवार्डी पैरा ओलम्पियन संदीप मान, देवेन्द्र अग्रवाल, त्रिभुवन सिंह राजवी, गुरु गोविन्द सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, सेवानिवृत आईजी सीआरपीएफ गिरिश चावला, अंकुश मरेजा, बाले खां, काले खां, डबली राठान सरपंच जगतार सिंह, बाबूलाल मीणा उप जिला खेल शिक्षा अधिकारी, परविंदर सिंह पूर्वा आदि शामिल रहे.

ये भी पढ़े...

जोड़ों के दर्द से राहत के ये आसान तरीके जान लेंगे, तो नहीं होंगे सर्दियों में परेशान

राज्यमंत्री जाहिदा खान ने फिर पहनी 51 हजार की माला, विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि गंदे पानी में चल कर बताओ

Trending news