इस दौरान राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश खोडनिया एवं रूद्र वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी प्रकाश नाथ महाराज, राजपूत करणी सेना गुजरात प्रदेश अध्यक्ष राज शेखावत, करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार, वागड़ क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष प्रहलादसिंह चिबुड़ा के विशिष्ट आतिथ्य में सभा का आयोजन हुआ.
Trending Photos
Dungarpur: जिले के आसपूर में राजपूत समाज ने वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती मनाई. इस दौरान बारिश के बीच शोभायात्रा निकाली गई. वागड क्षत्रिय महासभा एवं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में वीरवर दुर्गादास राठौड़ जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. इस दौरान टोकवासा से आसपूर तक शोभायात्रा निकाली गई और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वीरवर दुर्गादास राठौड़ जयंती के तहत राजपूत छात्रावास टोंकवासा से शोभायात्रा शुरू हुई. इस दौरान राजपूत समाज के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में सफेद परिधान पहन और सिर पर केसरिया साफा बांधकर शस्त्र लेकर भाग लिया. रैली के आगे युवक केसरिया पताका लेकर चल रहें थे, वहीं इसके पीछे चार पहिया व दुपहिया वाहनों के साथ भव्य रैली निकाली गई.
ये भी पढ़ें : रिश्ते में ये झूठ बोल रहा है पार्टनर तो समझ लीजिए, अलग होने का आ गया है समय
बारिश के बीच युवाओं ने अनुशासन एवं शांतिपूर्ण तरीके से रैली में भाग लिया. रैली का प्रथम छोर प्रताप सर्कल पर था तो, अंतिम छोर सनराइज कॉलेज तक था. रैली का खेड़ा आसपुर, आसपुर में जैन समाज, श्री गौड़ समाज, सनराइज विद्यालय के विद्यार्थियों सहित विभिन्न संघठनो एवं समाजों ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया. रैली सम्राट पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप, परशुराम चौक होते हुए सभा स्थल जोधा मगरी पहुंची, जहां पर सभा का आयोजन हुआ.
ये भी पढ़ें- Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022: राजस्थान हाईकोर्ट LDC भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 2756 पदों पर होगी ये भर्ती
तेज बरसात के चलते सभा स्थल में की गई तैयारियां धरी की धरी रह गई. पांडाल में पानी के चलते सभा समाज के भवन में आयोजित हुई, जिसके चलते लोगों को भवन के बाहर खड़े रहकर अतिथियों के उदबोधन सुने. इस दौरान राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश खोडनिया एवं रूद्र वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी प्रकाश नाथ महाराज, राजपूत करणी सेना गुजरात प्रदेश अध्यक्ष राज शेखावत, करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार, वागड़ क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष प्रहलादसिंह चिबुड़ा के विशिष्ट आतिथ्य में सभा का आयोजन हुआ.अतिथियों का केसरिया साफा पहनाकर व वीर दुर्गादास राठौड़ की तस्वीर भेंट कर अभिनन्दन किया गया. वहीं गोगामेड़ी, कटार, करणी सेना जिलाध्यक्ष रणजीतसिंह फतेहपुरा, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह को तलवार भेंट कर अभिनन्दन किया गया.
स्वागत उद्धबोधन वागड क्षत्रिय महासभा ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह ने देते हुए कहा कि वर्तमान पीढ़ी संस्कारवान नहीं हैं, ऐसे में नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाया जाए. समाज को आगे बढ़ाने के लिए संघठित होना जरूरी है. गुजरात प्रदेश अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए करणी सेना हर पर तैयार है, समाज को न्याय व अधिकार देने के लिए करणी सेना जनता की सेवा करने के लिए तन मन धन से तैयार हैं. देश की रक्षा क्षत्रिय को ही करनी है, जब भी मौका आए तब क्षत्रिय ही आगे आयेगा. रुद्रवाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी प्रकाशनाथ महाराज ने कहा कि मारवाड़ की धरा में वीर शिरोमणि दुर्गादास ने क्षत्रिय धर्म को निभाते हुए कार्य किया. क्षत्रियों को आपसी द्वेष को खत्म कर आपसी भाईचारे के साथ सामाजिक सौहार्द बनाए.
Reporter - Akhilesh Sharma
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : Baran : बकाया मांगने पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, चाकूबाज बीवी पर मामला दर्ज
ये भी पढ़े: राजस्थान के इस गांव में 36 घंटे तक होता रहा गैस रिसाव, लोगों की सांस फूली, फसलें बर्बाद