गुरूवार को डूंगरपुर जिले में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई. इस दौरान राजपूत समाज की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Dungarpur: गुरूवार को डूंगरपुर जिले में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई. इस दौरान राजपूत समाज की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें डूंगरपुर शहर में वागड़ क्षत्रिय महासभा और सर्व समाज की ओर से डूंगरपुर शहर में जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप की विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई.
यह भी पढ़ेः इस तारीख को अजमेर में होगी पुलिस कॉन्स्टेबल रद्द हुई परीक्षा, जानें latest update
शोभायात्रा से पहले राजपूत और सर्व समाज के लोग शहर के प्रताप सर्किल पर एकत्रित हुए. जहां पर लोगों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए. कर जयकारे लगाए. इसके बाद प्रताप सर्किल से महाराणा प्रताप की विशाल शोभायात्रा निकाली गई.
शोभायात्रा प्रताप सर्किल से शुरू होकर नया अस्पताल, सदर थाना सर्किल, हाउसिंग बोर्ड, पत्रकार कॉलोनी, नया बस स्टैंड होते हुए शास्त्री मार्ग, तहसील चौराहा, गेप सागर की पाल, हनुमान जी का ढाला, नगरपरिषद तक गई. इसके बाद पुराना शहर में से होते हुए पुराना बस स्टैंड पर राजपूत समाज के छात्रावास में इसका समापन किया.
यह भी पढ़ेः होने जा रही है देश की पहली सेल्फ शादी, बिना दूल्हे के होंगे फेरे और हनीमून
इस शोभायात्रा में राजपूत समाज और सर्व समाज के लोग सफेद कपड़ो तथा केसरिया साफे लगाकर शामिल हुए. शोभायात्रा के दौरान पूरा शहर महाराणा प्रताप के भजनों व जयकारो से गूंज उठा. इधर, शोभायात्रा के बाद राजपूत समाज के छात्रावास में महाराणा प्रताप की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान महाराणा प्रताप की वीरता, गौरव और बलिदान को याद किया गया.
Reporter: Akhilesh Sharma