27 दिन पहले नाता विवाह कर आई नाबालिग फांसी के फंदे पर लटकी मिली, पिता बोले- हत्या हुई है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1223081

27 दिन पहले नाता विवाह कर आई नाबालिग फांसी के फंदे पर लटकी मिली, पिता बोले- हत्या हुई है

मामले में मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

27 दिन पहले नाता विवाह कर आई नाबालिग फांसी के फंदे पर लटकी मिली, पिता बोले- हत्या हुई है

Chaurasi: डूंगरपुर जिले के कुआ थाना क्षेत्र के डूंगर गांव में 27 दिन पहले नाता विवाह कर आई एक नाबालिग का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. इधर मामले में मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर जिले के कुंआ थाने के थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया की लक्ष्मण उर्फ कावा पुत्र हलू पारगी निवासी कोचरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं. इसमें बताया है कि उसकी नाबालिग बेटी 17 वर्षीय रेखा का जाति रिवाज से बापूलाल पुत्र शंकर भमात के साथ नाता ब्याह कर चली गई थी. इस बात को लेकर सामाजिक स्तर पर समझौता भी हुआ था. समझौते के बाद रेखा और बापुलाल पति पत्नी की तरह रह रहे थे लेकिन कुछ दिन बाद ही बेटी रेखा ने फोन कर बताया कि उसके ससुराल में पति बापुलाल, सास-ससुर, काका ससुर और कुटुंब के लोग दहेज की मांग को लेकर ताने मार रहे हैं. वहीं, उसे परेशान किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- अग्निवीर योजना सेना और युवाओं के साथ खिलवाड़, सरकार ले इसको वापस : सचिन पायलट

बेटी को पिता ने था समझाया
उस समय लक्ष्मण ने अपनी बेटी को समझाया कि शादियां खत्म होने के बाद वह उसके ससुराल के लोगों को समझाने के लिए आने की बात कही लेकिन 17 जून को बेटी रेखा की मौत की खबर आ गई. इस पर लक्ष्मण और परिवार के लोग मौके पर गए तो बेटी रेखा मृत अवस्था में खाट पर पड़ी थी. उसके शरीर पर कई जगह चोंट के निशान थे. सूचना पर कुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. 

इस दौरान पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया. वही पिता लक्ष्मण ने बापूलाल पर परिवार वालों के साथ मिलकर हत्या का केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Reporter- Akhilesh Sharma

यह भी पढे़ं- राजस्थान में मौसम मेहरबान, झोंकेदार हवाओं के साथ इन जिलों में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news