Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित हुई. भाजपा जिला संगठन प्रभारी हेमराज और सह प्रभारी कमलेश की मौजूदगी में हुई बैठक में सांसद कनकमल कटारा सहित संगठन के पदाधिकारियों की भाग लिया.
Trending Photos
Dungarpur: डूंगरपुर जिले की भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित हुई. भाजपा जिला संगठन प्रभारी हेमराज और सह प्रभारी कमलेश की मौजूदगी में हुई बैठक में सांसद कनकमल कटारा सहित संगठन के पदाधिकारियों की भाग लिया. बैठक में नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने सहित संगठन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. वही इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथो लिया.
डूंगरपुर भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक पंडित दीनदयाल हॉल में आयोजित हुई. बैठक में 18 साल के नए मतदाता युवाओं को जोड़ने का संदेश दिया गया. जिला प्रभारी हेमराज मीणा और सह प्रभारी कमलेश पुरोहित के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में युवाओं को अधिकाधिक भाजपा से जोड़ने पर चर्चा और आला कमान के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया.
जिला प्रभारी हेमराज मीणा ने कहा कि आपको जो दायित्व दिए गए वो पूरा करे इसमें नए मतदाता सबसे महत्वपूर्ण और आने वाले चुनाव का केंद्र भी है. इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाई है और डूंगरपुर ने इसमें बड़ा आयाम स्थापित करते हुए 40 हजार युवाओं तक पेठ बनाई है. सह प्रभारी कमलेश पुरोहित ने कहा कि चुनावी साल शुरू हो गया है और जो पदाधिकारी पार्टी की और से दिए गए दायित्व को किसी भी कारण से पूरा करने में समर्थ नहीं है तो लिखित में बता दे क्योंकि अब समय नही बचा है.
ऐसे में उन्होंने कार्यकर्ताओ से इस काम को जिम्मेदारी से पूर्ण करने के निर्देश दिये. इधर इस मौके भाजपा नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार झूठ बोलकर राज में आई है. संविदाकर्मियों को स्थायीकरण का झांसा दिया और नोकरी नही दी. वही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की मंशा कभी नोकरी देने की रही नहीं तभी भर्तियां तो निकाली लेकिन सभी पेपर आउट हो गए. भाजपा नेताओं ने कहा की कांग्रेस की दोगली नीति प्रदेश की जनता समझ चुकी है और इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा.