डूंगरपुर: यहां मनाए जाएंगे जश्न के दो साल, 19 फरवरी को होगा बड़ा जलसा, सागवाड़ा को मिलेगी पेयजल, सीवरेज सहित ये बड़ी सौगातें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1560733

डूंगरपुर: यहां मनाए जाएंगे जश्न के दो साल, 19 फरवरी को होगा बड़ा जलसा, सागवाड़ा को मिलेगी पेयजल, सीवरेज सहित ये बड़ी सौगातें

Dungarpur News: डूंगरपुर की सागवाड़ा नगर पालिका के बोर्ड के दो साल पूरे हो रहे है, इस दौरान जश्न की तैयारियां शुरू हैं, 19 परवरी को बड़ा आयोजन होगा. साथ ही सबसे अच्छी खबर ये है कि सागवाड़ा वासियों को इस दौरान कई बड़े सौगातें मिलेंगी. 

 

डूंगरपुर: यहां मनाए जाएंगे जश्न के दो साल, 19 फरवरी को होगा बड़ा जलसा,  सागवाड़ा को मिलेगी पेयजल, सीवरेज सहित ये बड़ी सौगातें

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा नगर पालिका सागवाड़ा के बोर्ड के दो वर्ष 19 फरवरी को पूर्ण हो रहे हैं,  इधर बोर्ड के 2 साल पूर्ण होने पर सागवाड़ा नगरपालिका व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से जश्न मनाया जाएगा. इस दौरान सागवाड़ा नगरवासियों को पेयजल, सीवरेज सहित अत्याधुनिक बगीचों की सौगात मिलेगी. वहीं, स्वायत्त शासन मंत्री शांतिलाल धारीवाल सहित प्रदेश के 4 मंत्री इस जश्न के साक्षी बनेंगे. 

सागवाड़ा नगरपालिका बोर्ड के 19 फरवरी को 2 साल पूर्ण होने जा रहे हैं, इसको लेकर सागवाड़ा कांग्रेस कार्यालय में निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई. बैठक में नवनियुक्त कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने कहा कि पिछले दो सालों में शहर में विकास के कई कार्यों हुए हैं.

 मंत्रियों का सागवाड़ा आना जनता और कार्यकर्ताओं का सम्मान है. कांग्रेस राज में चार साल के विकास कार्य ऐतिहासिक रहे हैं, सागवाड़ा की राज्य में अलग पहचान है. सागवाड़ा नगरपालिका का विकास किसी से कम नहीं है. कांग्रेस राज में न सिर्फ़ शहर में बल्कि पूरे ज़िले में विकास के काम हुए. 

क्षेत्र से विकास की जो मांग राज्य सरकार से की गई मुख्यमंत्री ने पूरा किया है. जो काम बाक़ी रह गया है उसे इस बजट घोषणा में पूरा किया जाएगा. सड़क, डिवाडर, शहीद स्मारक, बगीचे, नगरपालिका भवन व, गोशाला के लिए अनुदान, पट्टे, कृषि भूमि पर बने 2012 से पूर्व बने मकानों को रेगुलर करने जैसे कई मांगों को सरकार की ओर से पूरा किया गया.

सीवरेज और पेयजल कार्य की शुरुआत 19 फरवरी को 
उन्होंने बताया शहर में सीवरेज और पेयजल कार्य की शुरुआत की जाएगी. गलियाकोट मार्ग पर  बोहरा समुदाय की ओर से बनाए गए स्वागत द्वार  का उद्घाटन किया जाएगा.  पुनर्वास कॉलोनी में निर्माणाधीन उद्यान का उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावा शहर के अन्य नवीन कार्यों की सौग़ात दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि  स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल जनजाति मंत्री, अर्जुन बामणिया, मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय, राजस्व मंत्री,  राज्यमंत्री शंकर यादव,  रघुवीर मीणा पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पूर्व विधायक सुरेंद्र बामणिया सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद इस दौरान मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- राजस्थान : वो महादेव मंदिर जिसे गज़नी ने लूटा, अब राव प्रेमसिंह ने जीर्णोद्धार कराया

 

Trending news