Dungarpur News: डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर्स ने राइट टू हेल्थ बिल और जयपुर में डॉक्टरों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में विरोध-प्रदर्शन किया और 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार किया.
Trending Photos
Dungarpur News: राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर आज मंगलवार को 2 घंटे के कार्य बहिष्कार पर उतर गए. डॉक्टर अस्पताल के सामने एकत्रित होकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. वहीं, अस्पताल से कलेक्ट्री तक रैली निकाली गई और प्रदर्शन कर बिल का विरोध किया गया.
राइट टू हेल्थ बिल और जयपुर में डॉक्टरों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज मंगलवार को डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर आज सुबह 9 बजे जैसे ही अस्पताल पहुंचे. वैसे ही अस्पताल के डॉक्टर एकत्रित हो गए और कार्य बहिष्कार करते हुए विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद एक-एक कर विरोध में डॉक्टरों की संख्या बढ़ती गई.
आईएमए के डूंगरपुर जिलाध्यक्ष डॉ दलजीत यादव, सचिव डॉ गौरव यादव के नेतृत्व में डॉक्टरों ने जमकर नारेबाजी की. डॉ दलजीत यादव ने कहा कि डॉक्टर हमेशा ही मरीजों की सेवा और उनका इलाज करता रहा है, लेकिन सरकार ने राइट टू हेल्थ बिल के माध्यम से प्रताड़ित करने का काम किया है. वहीं, बिल का विरोध कर रहे डॉक्टरों को दबाने उन पर लाठीचार्ज किया गया. सभी डॉक्टर इसकी घोर निंदा करते हैं.
विरोध-प्रदर्शन के बाद डॉक्टरों ने अस्पताल से रैली निकाली. रैली गांधी आश्रम से होते हुए कलेक्ट्री पहुंची. डॉक्टरों ने कलेक्ट्री के सामने भी नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. इसके बाद कलेक्टर को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
डॉक्टरों के बहिष्कार से मरीज परेशान
सुबह 9 बजे जैसे ही डॉक्टर अस्पताल पहुंचे. वैसे ही बहिष्कार शुरू कर दिया. डॉक्टरों के बहिष्कार की वजह से मरीजों को परेशानी हुई. डॉक्टर चैंबर और ओपीडी में मरीज फर्श पर ही बैठ गए और डॉक्टरों के आने का इंतजार करते रहे. 11 बजे तक बहिष्कार का समय था, लेकिन रैली और ज्ञापन की वजह से 12 बज गए. ऐसे में मरीजों को 3 घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ा. वहीं, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. महेश पुकार ने बताया कि डॉक्टर 2 घंटे के बहिष्कार पर है. मरीजों को परेशानी नहीं हो इसके लिए इमरजेंसी और ओटी सेवाओं को चालू रखा गया है. इमरजेंसी में डॉक्टरों की टीम तैनात है, जो मरीजों की जांच और इलाज कर रही है.
यह भी पढ़ेंः Optical Illusion : तस्वीर में जानवरों के बीच छिपा है एक जिराफ, सिर्फ 1 फीसदी स्मॉर्ट लोगों ने खोजा