डूंगरपुर: रंजिश के चलते युवक की हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार, 4 दिन तक पड़ा रहा था शव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1421635

डूंगरपुर: रंजिश के चलते युवक की हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार, 4 दिन तक पड़ा रहा था शव

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि 24 अक्टूबर को छापी फला लांबी डूंगरी में वारदात हुई थी. जितेंद्र मोलात निवासी छापी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया गया था की उसके बड़े भाई लोकेश मोलात को अजय पुत्र रमेशचंद्र गमेती समेत 13 लोगों ने मिलकर बंधक बना लिया. ये बात उसने अपने बड़े भाई सुरेश मोलात को जाकर बताई. इस पर दोनों भाई वापस अपने भाई को छुड़वाने के लिए गए. 

डूंगरपुर: रंजिश के चलते युवक की हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार, 4 दिन तक पड़ा रहा था शव

Dungarpur: डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बंधक भाई को छुड़ाने आए युवक के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आपसी रंजिश के चलते की गई हत्या में चार दिनों तक शव मोर्चरी के बाहर पड़ा रहा था. इधर पुलिस तीनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि 24 अक्टूबर को छापी फला लांबी डूंगरी में वारदात हुई थी. जितेंद्र मोलात निवासी छापी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया गया था की उसके बड़े भाई लोकेश मोलात को अजय पुत्र रमेशचंद्र गमेती समेत 13 लोगों ने मिलकर बंधक बना लिया. ये बात उसने अपने बड़े भाई सुरेश मोलात को जाकर बताई. इस पर दोनों भाई वापस अपने भाई को छुड़वाने के लिए गए. 

यह भी पढे़ं- एक्सीडेंट में घायल पति-पत्नी को देखकर मंत्री मुरारी लाल मीणा ने रोकी गाड़ी, तुरंत पहुंचाया अस्पताल

उसी दौरान हमलावरों ने उनके साथ ही लात घुसो और हथियारों से मारपीट शुरू कर दी. हमले में सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे गुजरात के मोडासा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान सुरेश की मौत हो गई थी. इसके बाद रात को ही शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. चार दिन तक शव मोर्चरी में ही पड़ा रहा ओर परिजन मौताणे की मांग को लेकर अड़ गए. इसके बाद पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी. 

पुलिस ने दी यह जानकारी
थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया की हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इस पर आरोपी अजय (18) पुत्र रमेशचंद्र गमेती निवासी गुंडीकुआ छापी, धूलेश्वर (30) पुत्र ईश्वर भगोरा और कांतिलाल (29) पुत्र ईश्वर भगोरा निवासी गूंदीकुंआ छापी को गिरफ्तार कर लिया है. तीनो ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जबकि वारदात मे शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Reporter-Akhilesh Sharma

यह भी पढ़ें- शुक्र देव ने किया तुला में प्रवेश, इन राशियों के शुरू हुए अच्छे दिन, खूब होगा मुनाफा

 

 

Trending news