राजस्थान में संविदा पर लगे कर्मचारियों ने अब इन नियमों में बदलाव की मांग उठाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1453948

राजस्थान में संविदा पर लगे कर्मचारियों ने अब इन नियमों में बदलाव की मांग उठाई

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा ने राजस्थान कांट्रेक्च्युअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 में संशोधन की मांग की है. इसको लेकर मोर्चा की ओर से सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है. 

राजस्थान में संविदा पर लगे कर्मचारियों ने अब इन नियमों में बदलाव की मांग उठाई

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा की ओर से कलेक्ट्रेट पर राजस्थान कांट्रेक्च्युअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 में रही खामियों को दूर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मोर्चा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मोर्चा ने रूल्स में संशोधन करते हुए संविदाकर्मियों के पूर्व कार्य अनुभव को जोड़कर समकक्ष नियमित पदों की वित्तीय स्वीकृति जारी करने की मांग की है.

डूंगरपुर जिले में संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के बेनर तले विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदाकर्मी कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. वहीं सरकार की ओर से संविदाकर्मियों के लिए बनाये गए राजस्थान कांट्रेक्च्युअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 में कमी को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर संविदाकर्मियों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में संविदाकर्मियों को नियमित करने की घोषणा की थी. 

घोषणा पर अमल नहीं करने पर संविदाकर्मियों द्वारा समय-समय पर प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन तक किए गए. हाल ही में 21 अक्टूबर 2022 को सरकार ने संविदाकर्मियों को नियमित करने के नाम पर बिना नियमित पद सृजित किए ही राजस्थान कांट्रेक्च्युअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 लागू कर दिया. 

यह भी पढ़ें - Jaipur News: पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत की बेटी का किडनैप, बोले- सब्जी लेने बाजार गई थी पर...

वहीं इस रूल्स में पूर्व में लगे संविदा कर्मियों के अनुभव की गणना शून्य से प्रारंभ मानी गई है. इसके अलावा भी कई खामिया रखी गई है. उन्होंने बताया की इस नियम से कई सालों से कार्यरत संविदाकर्मियों का भविष्य अन्धकारमय हो गया है. ऐसे में मोर्चा अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देकर राजस्थान कांट्रेक्च्युअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 में रही खामियों को दूर करने की मांग की है.

Reporter: Akhilesh Sharma

खबरें और भी हैं...

Bharatpur News: ZEE MEDIA की खबर का असर, ग्रामीणों की समस्या सुलझाने पहुंचे अधिशासी अभियंता दुलीचंद मीणा

पति की हत्या कर आशिक संग रंगरलियां मना रही थी बहू, ससुर ने ऐसे किया भंडाफोड़

अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी ने डाली हनीमून की फोटो, शौहर पर यूं प्यार लुटाती आईं नजर

Trending news