Trending Photos
डूगरपुर: जिले में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के कार्यो में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है . डूंगरपुर जिले की बिछीवाडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झिन्झवा के पूर्व सरपंच व पूर्व ग्राम विकास अधिकारी ने ग्रामीण विकास के अपूर्ण कार्यो का करीब सवा करोड़ की पूरी राशि उठाकर गबन कर ली है. घोटाले का खुलासा स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की ओडिट में हुआ है. वहीं, खुलासा होने के बाद अभी तक विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ऑडिट रिपोर्ट में बताया गया की पंचायत में वर्ष 2016 से 2019 के बीच हुए 15 कार्यों पर 65 लाख 79 हजार 104 रुपए खर्च कर दिए. वहीं, पंचायत समिति के तकनीकी अधिकारियों की ओर से एमबी भरने के बाद उसका भुगतान किया जाता है, लेकिन पंचायत के पूर्व सरपंच व पूर्व ग्राम विकास अधिकारी ने बिना एमबी भरवाए सीधे ही इस राशि का भुगतान उठा लिया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में फोन टेप मामला: मंत्री विश्वेंद्र सिंह और बेटा आमने-सामने, अनिरुद्ध बोले- केंद्रीय मंत्री की आवाज नहीं
बिना काम हुए उठाया पूरा भुगतान
इधर ऑडिट के दौरान एक और बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. ऑडिट रिपोर्ट में बताया गया की वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक में 16 कार्य ऐसे हुए है जो की मौके पर अपूर्ण है, लेकिन पंचायत के पूर्व सरपंच व पूर्व ग्राम विकास अधिकारी ने इन कार्यों को पूर्ण बताते हुए 59 लाख 16 हजार 924 रुपए का भुगतान उठा लिया. ऐसे में उन पर खर्च की गई रकम को ऑडिट ने निरर्थक या रिकवरी योग्य माना है.
इन अपूर्ण कार्यो का उठाया पूर्ण भुगतान
1. आंगनवाड़ी भवन हिंदवाआ फला: एक लाख 8 हजार रुपए
2. पुलिया निर्माण सेमल महुड्डी: 4 लाख 11 हजार 425 रुपए
3. पुलिया निर्माण नया तालाब: तीन लाख 45 हजार 770 रुपए
4. आंगनवाड़ी भवन सेंगल महूदी: 90 हजार 500 रुपए
5. कांकरी डूंगरी सड़क पर पुलिया निर्माण: 3 लाख 83 हजार 50 रुपए
6. बसंत खराड़ी के घर से नाथा नेमा के घर के पास सड़क निर्माण पर: तीन लाख 88 हजार 825 रुपये
7. नवीन पंचायत भवन : 13 लाख 10 हजार 534 रुपए
8. मैन सड़क से रायसिंह चौहान के घर तक सीसी सड़क: एक लाख 68 हजार 400 रुपए
9. पंचायत की बाउंड्री: 7 लाख 68 हजार रुपए
10. नाथा नेमा के कूप गहरा करवाना: 24 हजार 500 ( जबकि किसान ने खुद एक लाख 20 हजार खर्च कर कूप गहरा करवाया)
11. लालू धुला के घर से मगन झाला के घर तक सीसी सड़क: चार लाख 15 हजार रुपए
12. महादेव मंदिर के पास पुलिया निर्माण ( खेतों के बीच में पाइप डालकर उपर मिट्टी भर दी गई): तीन लाख दो हजार 150 रुपए
13. महादेव मंदिर से संग्रामसिंह के घर तक सीसी सड़क: तीन लाख 82 हजार 310 ( मौके पर कोई काम नहीं)
14. बाबूलाल के घर से कमलेश के घर तक सीसी सड़क: दो लाख 89 हजार 920 रुपये
15. मैन रोड से हरिशंकर के घर तक सीसी सड़क: दो लाख 71 हजार 920 रुपये
16. जीवा बदा के घर के पास निर्माण: दो लाख 56 हजार 170 रुपये
अधिकारी ने कार्रवाई का दिया भरोसा
इधर इस मामले में जब बिछीवाड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी से सवाल किया गया था तो उन्होंने बताया की ऑडिट की रिपोर्ट मिली है. जल्द ही गड़बड़ी के लिए जिम्मेदारों को चिन्हित करते हुए उनसे वसूली की कार्रवाई की जाएगी.
बहरहाल ग्राम पंचायत जिंजवा में हुई करीब सवा करोड़ रुपए की यह गड़बड़ी पंचायत समिति बिछीवाड़ा की पंचायतों में चल रही गड़बड़ियों की बानगी मात्र है. अब देखना होगा की पंचायत समिति और जिला परिषद आम जनता के एक करोड़ 24 लाख 96 हजार 28 रुपये की गड़बड़ियों के जिमेदारों को चिन्हित कर मौके पर कार्य पूरे करवा पाएगी या इस राशि की वसूली की जाएगी.
Reporter- Akhilesh Sharma
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें