Aspur: बेणेश्वर धाम में आदिवासियों के महाकुंभ का आगाज, श्रद्धालुओं ने सोम माही जाखम के त्रिवेणी संगम में लगाई श्रद्धा की डुबकी
Advertisement

Aspur: बेणेश्वर धाम में आदिवासियों के महाकुंभ का आगाज, श्रद्धालुओं ने सोम माही जाखम के त्रिवेणी संगम में लगाई श्रद्धा की डुबकी

Dungarpur News: मंगलवार से डूंगरपुर जिले के आसपुर में आदिवासियों के महाकुंभ की शुरूआत हो गई है. कार्यक्रम को लेकर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज  ने माव भक्तों के साथ आम्र मोर, पल्लव के साथ विशेष पुजा-अर्चना कर सप्तरंगा ध्वज का पूजन किया. 

Dunagrpur News

Dungarpur News: मंगलवार से डूंगरपुर जिले के आसपुर में आदिवासियों के महाकुंभ की शुरूआत हो गई है. भगवान कृष्णावतारी संत मावजी महाराज की स्मृति में धार्मिक परम्परानुसार  के अनुसार इसकी शुरूआत की. 

ये भी पढ़ें-  Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव से पहले मजबूत होगा राजस्थान का रोड नेटवर्क,रिपेयर होंगे 28 स्टेट हाइवे और 7 ओवरब्रिज

वागड अंचल के डूंगरपुर जिले के विश्व विख्यात बेणेश्वर धाम पर आदिवासियों के महाकुंभ राष्ट्रीय जनजाति बेणेश्वर मेले का आगाज धाम के प्रमुख राधाकृष्ण मंदिर पर परम्परानुसार सप्तरंगी ध्वजारोहण की रस्म के साथ शुरू  हुआ.

कार्यक्रम को लेकर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज  ने माव भक्तों के साथ आम्र मोर, पल्लव के साथ विशेष पुजा-अर्चना कर सप्तरंगा ध्वज का पूजन किया. जिसके बाद सप्तरंगी ध्वज को बेणेश्वर  के राधाकृष्ण मंदिर पर फहराकर मेला का शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ें- Jaipur News: स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर कार्रवाई, डॉ.विजय मित्तल को किया एपीओ

इस मौके पर आसपुर विधायक उमेश मीणा भी मौजूद रहे.इधर, मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बेणेश्वर धाम पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने सोम माही जाखम के पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाईं और देवालयों में भगवान के दर्शन किए . वहीं एकादशी  से शुरू हुआ ये मेला पंचमी तक भरेगा, जिसमें मुख्य मेला 24 फरवरी माघी पूर्णिमा को भरेगा.

गौरतलब है कि दस दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय जनजाति मेले में राजस्थान , गुजरात, मध्यप्रदेश सहित देश और दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु मेलार्थी हिस्सा लेंगे.   मेले के दरम्यान पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या व जनजाति विभाग के जरिए खेलकुद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेंगा. वही मेलार्थियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस व्यव्स्था माकूल की गई है |

ये भी पढ़ें- Jaipur News: आग की लपटों से घिरा अस्पताल, पुलिस ने बचाई 6 गर्भवती महिलाओं की जान

Trending news