Aspur: दोवड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक, जनहित के मुद्दे उठे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1402534

Aspur: दोवड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक, जनहित के मुद्दे उठे

डूंगरपुर जिले की दोवड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई. बैठक में विधायक गोपीचंद मीणा, प्रधान सागर अहारी, बीडीओ सुनील वर्मा सहित सरपंचों, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया. 

Aspur: दोवड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक, जनहित के मुद्दे उठे

Aspur: डूंगरपुर जिले की दोवड़ी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने जनहित से जुड़ी समस्याओं और मुद्दों को उठाया और अधिकारियों से उनका समाधान करने की मांग की है.

डूंगरपुर जिले की दोवड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई. बैठक में विधायक गोपीचंद मीणा, प्रधान सागर अहारी, बीडीओ सुनील वर्मा सहित सरपंचों, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में सदस्यों ने जनता से जुड़ी समस्याओं व मुद्दों को उठाते हुए अधिकारियों से जवाब मांगा. 

इस मौके पर विधायक गोपीचंद मीणा ने विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सूरमाल परमार ने जलदाय विभाग से जुड़ा मुद्दा उठाते हुए कहा कि विभाग के ठेकेदारों ने बिना अनुमति के ग्राम पंचायतों में नल कनेक्शन के लिए सीसी सड़क को खोद दिया गया एवं बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए हैं. वहीं काम होने के बाद उन सड़कों को सभी भी नहीं करवाया है. ऐसे में वहां लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है.

पंचायत समिति सदस्य देवीलाल ने दोवड़ा में तहसील होने के बाद भी रजिस्ट्री के लिए डूंगरपुर जाने की समस्या को उठाया. जिस पर विधायक गोपीचंद मीणा ने विधानसभा में इस बात को उठाने एवं इसके निस्तारण की बात कही. इधर बैठक में अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुए उनके समाधान की मांग की. वहीं बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं व उनकी प्रगति की जानकारी दी.

Reporter- Akhilesh Sharma

यह भी पढ़ेंः 

Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..

Aye Zindagi Tax Free: राजस्थान में टैक्स फ्री हुई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'ऐ जिंदगी', फिल्म देख दर्शकों ने कहा- वाह..

Trending news