Dholpur News: राजस्थान में सक्रीय हुआ मानसून, धौलपुर में गरज चमक के साथ बरस रहे बादल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2435573

Dholpur News: राजस्थान में सक्रीय हुआ मानसून, धौलपुर में गरज चमक के साथ बरस रहे बादल

चार दिन बरसात थमने के बाद गुरुवार अल सुबह फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. जिले में चारों तरफ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. धौलपुर शहर के प्रमुख बाजार फिर एक बार दरिया के रूप में तब्दील हो गए हैं.

Dholpur News: राजस्थान में सक्रीय हुआ मानसून, धौलपुर में गरज चमक के साथ बरस रहे बादल
Dholpur News: चार दिन बरसात थमने के बाद गुरुवार अल सुबह फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. जिले में चारों तरफ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. धौलपुर शहर के प्रमुख बाजार फिर एक बार दरिया के रूप में तब्दील हो गए हैं. लोगों के घर, मकान, दुकान एवं कॉलोनियों में पानी घुसने से भारी परेशानी हो रही है.

 
आसमान से बरस रही आफत की बारिश 
आसमान से बरसी आफत ने बरसात के इस सीजन में भारी तबाही मचाई है. खेत खलिहान,जलाशय, झरना तालाब, बांध,पोखर सभी पानी से लवालव भर चुके हैं. जिले में 165 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. मंगलवार दोपहर को बारिश की शुरुआत हुई थी. इसके बाद देर शाम को बारिश का दौर थम गया. सुबह फिर फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया.
 
धौलपुर समेत इन जिलों में एक्टिव हुआ मानसून  
जिले के धौलपुर, बाड़ी, राजाखेड़ा, बसेड़ी, सरमथुरा उपखंड समेत ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. धौलपुर शहर के पुराना शहर, हरदेव नगर, अस्पताल मार्ग, जगन तिराहा, कचहरी परिसर, नगर परिषद मार्ग, पैलेस मार्ग सभी पर घुटनों तक जल भराव हो चुका है. प्रमुख बाजारों में दुकानों एवं शोरुम में पानी घुस रहा है. 
 

शहरों में हुआ जलजमाव 
इसके अलावा शहर की करीब 40 आवासीय कॉलोनी जल भराव की चपेट में आ गई है. लोगों के घरों में पानी घुस रहा है. पक्के मकानों में दरारें आने से गिरकर धराशाई हो रहे है. स्थानीय नगर परिषद इंतजाम बुरी तरह से विफल रहे हैं. लोगों में जन आक्रोश देखा जा रहा है.
 
डीएम ने दी जानकारी 
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि जिले में अभी तक 165 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. बरसात की इस आपदा में करीब 300 मकान प्रभावित हुए हैं. फसल खराबे और मकान नुकसान की गिरदावरी करने के निर्देश दिए हैं. जिन लोगों की आपदा में मौत हुई है, उनकी मुआवजे की कार्रवाई की जा रही है.
 
पानी निकासी के लिए शासन ने कसी कमर 
जिले के धौलपुर बसेड़ी और सैपऊ उपखंड में सबसे ज्यादा जलभराव हो रहा है. प्रशासन द्वारा कच्चे नालों की खुदाई कर पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है. करीब 49 लोगो को. रेस्क्यू कराकर के उनको बचाया. वहीं करीब 50 लोग जलभराब वाले स्थानों से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किए हैं. आपदा से मुकाबला करने के लिए एसडीआरएफ एवं सेल्फ डिफेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया है
 
बर्बाद हो रही फसल 
आसमानी आफत ने खरीफ की बाजार, दलहन, तिलहन, ग्वार,ज्वार, मक्का आदि फसलों को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया है. किसानों ने बताया खरीफ फसल लगभग चौपट हो चुकी है. आगामी रवि फसल का सीजन 15 दिन बाद शुरू हो जाएगा. खेतों में पानी भारी तादाद में भरा हुआ है. इसलिए रवि फसल की बुवाई समय पर नहीं हो सकती है. किसानों के पास फसल के अलावा दूसरा आजीविका का जरिया मवेशी पालन का होता है. लेकिन चारा बर्बाद होने से मवेशी पालन पर भी संकट गहरा गया है.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news