राजस्थान में दो बड़ी सड़क हादसा हो गया. धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके में एनएच 11B पर खानपुर गांव के पास सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में कार ने बाइक को टक्कर मार दी. वहीं, पोकरण शहर के जैसलमेर रोड रामनगर कॉलोनी के पास की सुबह स्कूटी का संतुलन बिगड़ने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे उपचार के लिए पोकरण जिला अस्पताल लाया गया.
Trending Photos
Dholpur, Jailsalmer Raod Accident: धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके में एनएच 11B पर खानपुर गांव के पास सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में कार ने बाइक को टक्कर मार दी. कार की टक्कर से बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे युवक को गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार यह दोनों युवक हलवाई का काम करते हैं. किसी शादी समारोह में से वापस लौट रहे थे. तभी खानपुर गांव के पास कार ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल पहुंचने के बाद एक युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं घायल युवक को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक दिहौली थाना इलाके के मछरिया गांव के रहने वाले हैं. जिनके परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उधर पुलिस ने कार सहित चालक को भी पकड़ लिया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस ने Lawrence Bishnoi के इस खास गुर्गे की लोकेशन की ट्रेस , जानें कहां है रोहित गोदारा?
वहीं, पोकरण शहर के जैसलमेर रोड रामनगर कॉलोनी के पास की सुबह स्कूटी का संतुलन बिगड़ने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे उपचार के लिए पोकरण जिला अस्पताल लाया गया. शहर निवासी अरुणा पत्नी भागीरथ पंवार शहर की तरफ आ रही थी. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पास से गुजरने के साथ ही महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई.
जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई. वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे निजी वाहन से पोकरण अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उपचार कर जोधपुर रैफर किया सुचना मीलने पोकरण थाणे ASIधन्ना राम विश्नोई मौके पर पहुंचे और घायल महिला के लिए बयान, वही जांच कर रही है.