मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष रसीद का मास्टर ने बताया कि बाड़ी शहर में 18 चौकियों पर सोमवार की देर रात ताजियों को मुकाम दिया गया था और मातम मनाया गया था. मंगलवार को दोपहर की नमाज के बाद ताजिए चौकियों से उठाए गए और अलग-अलग अखाड़ों के युवाओं के प्रदर्शन और लोगों के साथ बसेड़ी रोड स्थित कर्बला मैदान ले जाए गए.
Trending Photos
Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के कस्बा बाड़ी में मोहर्रम की दसवीं को शहर में ताजियों के जुलूस निकाले गए. नमाज के बाद ताजियों को चौकियों से मातमी धुनों के बीच उठाया गया और शहर के प्रमुख रास्तों से होते हुए बसेड़ी रोड स्थित कर्बला मैदान ले जाया गया.
इस दौरान बाड़ी शहर की 18 चौकियों के साथ पास के गांव अहमदपुर में भी ताजिया जुलूस का आयोजन किया गया, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन के व्यापक इंतजामात देखने को मिले. जिन रास्तों से होकर ताजिए गुजरे, वहां की बिजली व्यवस्था को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया.
मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष रसीद का मास्टर ने बताया कि बाड़ी शहर में 18 चौकियों पर सोमवार की देर रात ताजियों को मुकाम दिया गया था और मातम मनाया गया था. मंगलवार को दोपहर की नमाज के बाद ताजिए चौकियों से उठाए गए और अलग-अलग अखाड़ों के युवाओं के प्रदर्शन और लोगों के साथ बसेड़ी रोड स्थित कर्बला मैदान ले जाए गए.
यह भी पढे़ं- Weather Update: राजस्थान में मानसून की बेरुखी, जानें अगले 24 घंटों में मौसम का हाल
ताजिया मोहर्रम कमेटी के सचिव इसरार खान टेलर ने बताया कि ताजियों का मातमी जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शाम तक बसेड़ी रोड स्थित करबला मैदान पहुंचेगा. जहां मातम के बीच ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. इस दौरान जुलूस और ताजिया मोहर्रम आयोजन में सहयोग करने वाले पुलिस प्रशासन, मीडिया और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान कर्बला के मैदान पर मेला भरेगा, जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज की महिला, पुरुष, बच्चे और युवा पहुंचेंगे.
मोर का ताजिया का आकर्षण का केंद्र
शहर के संत्रास पाड़ा ताजिया कमेटी द्वारा निकाले जाने वाला मोर का ताजिया पूरे जलूस के आकर्षण का केंद्र रहा. इस ताजिये पर लाखों रुपए के गहने चढ़े हुए थे. इस ताजिये की खास बात यह है कि इसे मूर्त रूप में बरसों से निकाला जा रहा है. इसके साथ में औरतों की सूनी गोद को भरने वाला नालबंदान ताजिया और देशभक्ति का प्रतीक झंडा ताजिया भी आकर्षण का केंद्र रहे.
पुलिस की रही व्यापक व्यवस्था
ताजिया जुलूस के आयोजन के दौरान जगह-जगह पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा, जिसमे अतिरिक्त पुलिस फोर्स के अलावा आसपास के थानों से भी जाब्ता लगाया.
Reporter- Bhanu Sharma
धौलपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- किसी भी पति को पत्नी को कभी नहीं बतानी चाहिए ये 4 बातें, जीवनभर उठाएगी इसका फायदा
यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें
यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल
यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के