Baseri: दोस्तों का झुंड घूमने आया था दमोह वाटर फॉल, नहाते समय डूबा एक युवक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1282777

Baseri: दोस्तों का झुंड घूमने आया था दमोह वाटर फॉल, नहाते समय डूबा एक युवक

सरमथुरा कस्बे से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित दमोह झरना के कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और युवक के शव को कुंड से बाहर निकला. 

Baseri: दोस्तों का झुंड घूमने आया था दमोह वाटर फॉल, नहाते समय डूबा एक युवक

Baseri: धौलपुर जिले के सरमथुरा कस्बे से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित दमोह झरना के कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और युवक के शव को कुंड से बाहर निकला, जिसे सरमथुरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. 

युवक आगरा से अपने दोस्तो के संग दमोह झरना घूमने आया था. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन के अधिकारियो ने पहुंचकर एसडीआरएफ टीम के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक युवक के शव का कुंड से निकालकर राहत की सांस ली. थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि आगरा निवासी वाहिद खान पुत्र अलीम बाइक से दमोह घूमने आए थे.  

सभी युवक दमोह झरना के कुंड पर पहुंच गए और झरने को गिरता देख युवक चट्टानों पर बैठकर नहाने लग गए, जिन्हें कुंड की गहराई का बिल्कुल आभास नहीं था. कुंड में नहाते वक्त सभी युवकों ने कुंड में छलांग लगा दी, जबकि वाहिद तैरना नहीं जानता था, जैसे-तैसे युवक तो तैरते हुए निकल आए लेकिन वाहिद डूब गया. 

साथ हीं, डूबने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से मृतक युवक के शव को तलाश कर बाहर निकाला. आगरा से दमोह घूमने आए युवक पानी में ज्यादा तैरना नहीं जानते थे, जिसके कारण झरना के पास चट्टानों पर बैठकर ही नहाने लग गए, लेकिन कुंड में पानी का बिल्कुल आभास नहीं था. 

यह भी पढ़ेंः भाई-बहन को परिजनों ने बात करने से किया मना, दोनों ने डिग्गी में कूदकर की आत्महत्या

वहीं, मृतक युवक के एक दोस्त दानिश खान निवासी आगरा ने बताया कि आगरा से 10 दोस्तों का दल दमोह झरना घूमने आया था. मृतक को दमोह झरना स्थित कुंड की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण वह गहरे कुंड में नहाने चला गया. वहीं, देखते ही देखते युवक पानी में डूब गया. घटना की सूचना लगते ही मृतक के साथ घूमने आए साथियों में हड़कंप मच गया. मृतक युवक वाहिद खान आगरा का निवासी था, जो आगरा में बाइक रिपेयरिंग का काम करता था. 

Reporter- Bhanu Sharma 

धौलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

Aaj ka Rashifal: मंडे के दिन इन राशियों का भाग्य देगा साथ, मेष पर होगी धन की बरसात, जानें आज का राशिफल

तीज की शाही सवारी में 150 कलाकार ने बिखेरी राजस्थान की लोक नृत्य की छटा

 

Trending news