धौलपुर में धड़ल्ले से जारी अवैध बजरी का खेल, पुलिस ने बजरी स्टॉक को किया जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1342772

धौलपुर में धड़ल्ले से जारी अवैध बजरी का खेल, पुलिस ने बजरी स्टॉक को किया जब्त

Dholpur: धौलपुर में धड़ल्ले से जारी अवैध बजरी का खेल जारी है. पुलिस ने दो जगह बजरी स्टॉक को जब्त किया है.

धौलपुर में धड़ल्ले से जारी अवैध बजरी का खेल, पुलिस ने बजरी स्टॉक को किया जब्त

Dholpur: धौलपुर शहर की कोतवाली पुलिस ने मोरोली मोड़ के पास 2 जगह पर अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया है. दोनों जगह पर मिले अवैध चंबल बजरी के स्टॉक को पुलिस ने ट्रॉली में भरवाकर वन विभाग को सौंप दिया है. कोतवाली, निहालगंज और सदर थाना के साथ ट्रैफिक पुलिस ने मोरोली मोड़ पर पुराने पीएनसी ऑफिस के पास 2 अलग-अलग जगह संयुक्त कार्रवाई की.

यहां बजरी का स्टॉक मिलने पर वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया. पुलिस की टीम बजरी के स्टॉक को जब्त कर माफिया को चिह्नित करने में जुट गई है. कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा और निहालगंज पुलिस की टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस को लेकर अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई की गई.

इस दौरान एक जगह पर पुलिस को 10 ट्रॉली अवैध चंबल बजरी मिली तो दूसरी जगह पर 70 से अधिक ट्रॉली बजरी का स्टॉक मिला. ऐसे में पुलिस ने दोनों जगह पर वन विभाग की टीम को बुला लिया. वहीं बजरी का स्टॉक करने वाले माफिया को चिह्नित किया जा रहा है, जिनके खिलाफ थाने में नामजद मामला दर्ज किया जाएगा.

Reporter- Bhanu Sharma

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- राजस्थान: 3 महीने बाद आज से काम पर लौटे सरपंच लेकिन आपसी खींचतान अब भी जारी

ये भी पढ़ें- बांसवाड़ा में अवैध जुआं-सट्टा पर पुलिस का चला हथौड़ा, 6 जुआरी गिरफ्तार, 22 हजार रुपए बरामद

 

Trending news