Dholpur: अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, ये लोग रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1440521

Dholpur: अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, ये लोग रहे मौजूद

Dholpur News: धौलपुर में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जर ने कहा कि  अखिल भारतीय गुर्जर महासभा संपूर्ण देश में समाज सुधार एवं समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रही है.

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का शपथ ग्रहण समारोह

Dholpur News: धौलपुर में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का शपथ ग्रहण समारोह रणछोड़ नगरी में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जर, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बच्चू सिंह बैंसला प्रदेश सचिव सत्यभान सिंह बैसला रामस्वरूप सराधना और महेंद्र सिंह गुर्जर रहें. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एडवोकेट ओमवीर सिंह गुर्जर ने की कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी ने प्रदेश सचिव सत्यभान बैसला एवं जिला अध्यक्ष एडवोकेट ओमवीर गुर्जर की अनुशंसा पर कार्यकारिणी का विस्तार किया. इस दौरान उपप्रधान धौलपुर धीरसिंह गुर्जर को जिला संरक्षक, रामविलास नेकड़ी को जिला उपाध्यक्ष, समंदर सिंह गुर्जर जिला उपाध्यक्ष, श्रीकेश पोसवाल को जिला सचिव, विद्याराम बिधूड़ी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया.

समारोह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय गुर्जर महासभा संपूर्ण देश में समाज सुधार एवं समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रही है. यह समाज जल जंगल जमीन वनस्पति पशुपालन से जुड़ा हुआ समाज है, इस संस्कृति को बचाने के लिए और सबको एक साथ लाने के लिए हम संपूर्ण देश में कम कर रहें हैं, जल्द ही जन चेतना के साथ हम समाज में सभी मुद्दों को लेकर जाएंगे और जिस समाज ने देश की आजादी में हम भूमिका निभाई है, समाज को हम पटल पर लाने का प्रयास करेंगे.

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बच्चू सिंह बैसला ने कहा कि अखिल भारतीय गुर्जर महासभा समाज का देश का सबसे बड़ा संगठन है सबसे पुराना संगठन है. प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद धाभाई ने कहा कि संगठन निरंतर काम कर रहा है, समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ खड़ा है. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एडवोकेट ओमवीर सिंह गुर्जर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी ने दी है, इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं.

कार्यक्रम में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट गिरीश गुर्जर ग्राम पंचायत जलालपुर के पूर्व सरपंच नरेश गुर्जर, भारतीय मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश मंत्री लज्जाराम गुर्जर, भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर, गीताराम डोला वासुदेव गुर्जर, पट्टी अतवीर गुर्जर, लक्ष्मण सिंह बैसला, एडवोकेट राम अवतार राजन, सत्यभान भारली, रामबरन गुर्जर, सोनू आम का पूरा, नथी, प्रधान लखन सिंह बिचौला, महेंद्र सिंह बिचौला पार्षद अचल सिंह ठेकेदार एवं बड़े बुजुर्ग युवा सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहें.

Reporter - Bhanu Sharma

खबरें और भी हैं...

Nagaur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण

CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात

ब्राह्मणों को अत्याचारी बताया गया पर भ्रमित नहीं हों, सही ज्ञान के साथ नेतृत्व करें- राज्यपाल

Trending news