Dholpur News: सदर थाना इलाके के रजईपुरा गांव में खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गई एसआईटी टीम पर माफियाओं ने लामबंद होकर हमला कर दिया. एसआईटी की टीम ने छिपकर जान बचाई.
Trending Photos
Dholpur News: सदर थाना इलाके के रजईपुरा गांव में खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गई एसआईटी टीम पर माफियाओं ने लामबंद होकर हमला कर दिया. एसआईटी की टीम ने छिपकर जान बचाई. खनन माफियाओं ने पथराव कर सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है. हमलावर खनन माफिया बेखौफ फरार हो गए. बाद में पहुंची पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को राउंडअप कर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जप्त किया है.
सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि एसआईटी की टीम सूचना पर सदर थाना क्षेत्र के गांव रजई पुरा में खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी. खनन माफियाओं द्वारा खदानों में अनाधिकृत तरीके से पत्थरों की खुदाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरा जा रहा था. एसआईटी की टीम ने जैसे ही खनन माफियाओं को पकड़ने का प्रयास किया, तो माफिया मुकाबला करने तैयार हो गए.
एसआईटी की टीम को देख गांव के ग्रामीण भी पहुंच गए, जिन्होंने खनन माफियाओं के साथ लामबंद होकर पथराव कर दिया. उन्होंने बताया कि खनन माफियाओं द्वारा किए गए पथराव से सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. खनन माफियाओं के हमले से खनिज विभाग, वन विभाग और पुलिस के जवानों ने छिप कर जान बचाई.
घटना की सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया. गांव रजई पुरा और खदान क्षेत्र में पुलिस की टीम ने खनन माफियाओं के दो ट्रैक्टर और एक ट्रक ट्रॉली को कब्जे में लिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक महिला समेत चार लोग राउंडअप किए हैं. सीओ सांखला ने बताया कि खनन माफियाओं के खिलाफ एसआईटी का अभियान लगातार जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें - नागौर हादसा: नशे में मदमस्त सरकारी डॉक्टर ने 3 लोगों को कार से कुचला, एक की मौके पर मौत
एसआईटी की टीम पर हमला करने वाले खनन माफिया समेत ग्रामीणों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मौके पर पहुंचे एसपी
एसआईटी टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला पथराव करने की सूचना पर एसपी धर्मेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता लेते हुए खुद मौके पर रवाना हुए, जिनके साथ क्यूआरटी डीएसटी टीम सहित अन्य पुलिस बल साथ रहा. इसके बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी ली और अधिकारियों को आरोपियों की धरपकड़ करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है.
Reporter: Bhanu Sharma
खबरें और भी हैं...
राजस्थान बजट में नए जिलों की घोषणा का इंतजार, 40 जिलों के प्रस्ताव लेकिन इन 6 पर लग सकती है मुहर
अशोक गहलोत खोलेंगे पिटारा, 2 लाख 65 करोड़ का बजट, दुनिया के 40 देशों से बड़ा होगा राजस्थान का बजट