Dholpur latest news: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के खुले का पुरा गांव के मतदान केंद्र पर वोटर एवं एजेंट में हुई नोक झोंक ने इतना तूल पकड़ा कि दो गुट आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब आधा घंटे तक पथराव और फायरिंग हुई.
Trending Photos
Dholpur news: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के खुले का पुरा गांव के मतदान केंद्र पर वोटर एवं एजेंट में हुई नोक झोंक ने इतना तूल पकड़ा कि दो गुट आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब आधा घंटे तक पथराव और फायरिंग हुई. मौके पर मौजूद पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स ने मतदान केंद्र को सुरक्षित किया. करीब आधा घंटे तक चले उपद्रव में प्रशासन की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है. कुछ कर्मचारियों को चोटें भी आई हैं. भारी तादाद में पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया.
करीब एक दर्जन उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाकर मतदान को सुचारू तरीके से शुरू कर दिया है. जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के खुले का पूरा गांव में स्थित मतदान केंद्र पर मतदान सुचारू तरीके से संचालित हो रहा था. एक महिला अपने साथ अटेंडर को लेकर वोट डालने जा रही थी. लेकिन मतदान केंद्र में मौजूद एजेंट ने अटेंडर का विरोध कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग मतदान केंद्र के बाहर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से पथराव किया गया. मतदान बूथ पर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई.
उधर घटना के चश्मदीद रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया झगड़े की सूचना मिली थी. इसके बाद खुले का पुरा गांव पहुंच कर देखा तो दो पक्षों में पथराव हो रहा था. सरकारी गाड़ी को भी उपद्रवियों ने घेर लिया. गाड़ी के चालक एवं कैमरामैन के साथ मारपीट की गई है. इसके बाद पूरे घटनाक्रम की सूचना एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस एवं सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला.
यह भी पढ़े- मतदान का जज्बा देख लोग हुए कायल, IRS सुशील कुलहरी ने 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर किया मतदान
आंसू गैस छोड़कर खदेड़ा. उपद्रवियों पर लाठी चार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इस दौरान मतदान केंद्र पर अफरा तफरी मच गई. करीब आधा घंटे तक मतदान केंद्र के बाहर जमकर उपद्रव देखा गया. पुलिस ने करीब एक दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया है. कलेक्टर ने बताया मामले को शांत कराकर मतदान सुचारू तरीके से शुरू कर दिया है. मतदान केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई.