Dholpur News : आंगई बांध के गेट बंद, लोगों ने ली राहत की सांस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1389585

Dholpur News : आंगई बांध के गेट बंद, लोगों ने ली राहत की सांस

फिलहाल बरसात कम होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है. उधर बारिश किसानों के लिए भारी परेशानी का सबब बन गई है. खरीफ फसल बर्बाद होने के साथ आगामी रबी फसल पर भी संकट के बादल दिखाई दे रहे हैं.

Dholpur News : आंगई बांध के गेट बंद, लोगों ने ली राहत की सांस

Dholpur News : राजस्थान के धौलपुर जिले में आंगई बांध के गेट खोलने के बाद पार्वती नदी में पानी की आवक अधिक हो गई थी जिससे बसेड़ी सैपउ उपखंड के कई गांवो का रास्ता कट गया था लेकिन अब बांध के सभी गेट बंद होने पर लोगों ने राहत भरी सांस ली है.

सैंपऊ उपखंड में एसडीएम ललित मीणा ने बताया आंगई बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की अधिक आवक होने पर आंगई बांध के 10 गेट खोल कर पानी निकाला गया था. रविवार को नदी में पानी की आवक होने के बाद बसेड़ी सड़क मार्ग,सैंपऊ बाड़ी सड़क मार्ग,कौलारी धौलपुर मार्ग एवं सखवारा मनिया मार्ग की रपटों पर पानी होने के कारण आवागमन को बंद कर दिया गया.

उन्होंने बताया आंगई बांध का गेज मेंटेन होने पर सभी गेट बंद कर दिए हैं. जिसके बाद पानी का उतरना शुरू हो जाएगा. एहतियात के तौर पर पानी वाले रास्तों पर पुलिस और प्रशासन के कर्मचारी तैनात किए हैं. सड़क मार्गो से पानी उतरने के बाद ही आवागमन को सुचारु किया जाएगा.

फिलहाल बरसात कम होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है. उधर बारिश किसानों के लिए भारी परेशानी का सबब बन गई है. खरीफ फसल बर्बाद होने के साथ आगामी रबी फसल पर भी संकट के बादल दिखाई दे रहे हैं.

रिपोर्टर- भानु शर्मा

Trending news