Dholpur News: बारिश की वजह से भरभराकर पक्का मकान ढहा गया. इस वजह से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई और 8 गंभीर घायल हो गए. घटना से परिजनों में मातम पसर गया.
Trending Photos
Dholpur News: आसमानी आफत के कहर से सैपऊ थाना क्षेत्र के गोगली गांव में पक्का मकान भरभरा कर ढह गया. जिसके मलबे के नीचे एक परिवार के करीब 10 जने दब गए. सभी घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने सैपऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में घायलों को रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 3 साल के मासूम आरके एवं 4 साल के बच्चे विनय ने दम तोड़ दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
सैपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया थाना इलाके के गोगली गांव में गुरुवार को अधिक बारिश होने की वजह से एक पक्का मकान भरभरा कर धराशाई हो गया. जिसके मलबे के नीचे पप्पू, राधा पत्नी वीरेश, प्रतिज्ञा पत्नी वीरेश, सीता पत्नी सूरज, आरके पुत्र धीरज, विनय पुत्र सूरज एवं आर्यन दब गए.
मकान ढहने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों ने मलबा से सभी घायलों को बाहर निकाल कर सैपऊ सरकारी अस्पताल पहुंचाया लेकिन सभी घायलों की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 3 वर्षीय आरके एवं 4 वर्षीय विनय की मौत हो गई है. थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए हैं. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. सभी घायलों का जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार किया जा रहा है. तीन घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. हादसा बरसात की वजह से हुआ है. बताया जा रहा है मकान में सीलन बैठने से भरभरा कर ढह गया. दो बच्चों की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. वहीं घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया है.