उफान पर चंबल! धौलपुर के कई गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, जिला कलेक्टर ने दिया ये निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1308867

उफान पर चंबल! धौलपुर के कई गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, जिला कलेक्टर ने दिया ये निर्देश

चंबल नदी उफान पर है. ऐसे में धौलपुर के कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए.

उफान पर चंबल! धौलपुर के कई गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, जिला कलेक्टर ने दिया ये निर्देश

Dholpur: धौलपुर जिले से होकर गुजर रही चंबल नदी खतरे के निशान से 5.21 मीटर ऊपर चल रही हैं. जिससे धौलपुर जिले के एक दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. एक दर्जन गांव के रास्ते कट जाने से ग्रामीणों को आने जाने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा हैं. अगर चंबल नदी में दो से तीन मीटर और पानी बढ़ता है तो कई गांव में बाढ़ के हालात बन जाएंगे.

मध्य प्रदेश और हाडौती संभाग में हो रही बारिश के बाद काली सिंध, पार्वती, परवन नदी और कोटा बैराज से पानी की निकासी की जा रही है. जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की ओर से नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है. संबंधित विकास अधिकारी, हल्का पटवारी, गिरदावर, ग्राम सचिवों और सरपंचों को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.

राजाखेड़ा
चंबल नदी के रौद्र रूप से राजाखेड़ा उपखंड के करीब आधा दर्जन गांव का उपखंड मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से कट चुका है. उपखंड के अंधियारी रपट पर करीब 8 से 10 फीट पानी चलने से उपखंड के गांव गढ़ी जाफर, दगरा, बरसला, हेत सिंह का पुरा, खोड़ आदि गांव का संपर्क राजाखेड़ा उपखंड मुख्यालय से पूरी तरह से कट चुका हैं.

सरमथुरा
साथ ही सरमथुरा उप खंड की झिरी ग्राम पंचायत के पांच गांव हल्लू का पुरा, रुंध का पुरा, शंकरपुरा, बनावती, भगतपुरा गांव का संपर्क उप खंड मुख्यालय से कट चुका हैं. वहीं बढ़ते जल स्तर पर स्थानीय प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं.

वहीं जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान ने राजाखेड़ा उपखंड क्षेत्र में चंबल के निचले इलाकों में दौरा किया. जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान ने गांव चीलपुरा, फरासपुरा, चाडियन का पुरा में चंबल के हालातों का जायजा लिया और नदी के निचले इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

साथ ही मेडिकल टीम को मौके पर तैनात किया गया एसडीआरएफ की टीम आपदा प्रबंधन में जुट गई है. पानी में फंसे लोगों के लिए अस्थाई आवास बनाने की कवायद भी प्रशासन द्वारा शुरू कर दी जरूरत मंद लोगों को खाद्य सामग्री के साथ अन्य आवश्यक वस्तुएं मौके पर पहुंचाई जा रही है.

Reporter- Bhanu Sharma

अन्य जिले जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ेंः अलवर: जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में, एबीवीपी का प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा

Trending news