किसानों ने कहा कि हम आगे से बिल आवश्य खरीदेंगे. वहीं, सभी खाद बीज विक्रेता डीलर्स को सख्त हिदायत दी कि यदि किसी भी डीलर ने बिल काटने से मना किया या बिना बिल के बेचा तो सख्त विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
Trending Photos
Baseri: धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा में सहायक कृषि अधिकारी सरमथुरा पिन्टू लाल मीना ने कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत सरमथुरा क्षेत्र के बड़ागांव में खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण किया.
इस दौरान वहां उपस्थिति किसानों को खाद बीज एवं दवाइयों का पक्का बिल लेने के लिए समझाया. उन्होंने बताया कि यदि किसान बीज लेकर जाता है, उसमें अंकुरण नहीं होता या सिट्टा नहीं आता या फिजिकल एवं जेनेटिकल कोई समस्या आती है तो आप संबंधित बीज कम्पनी एवं डीलर से बिल लेकर बात कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर क्लेम भी कर सकते हैं और यदि आप कृषि विभाग या कंज्यूमर केयर में जाते हैं तो भी आपको उसका लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें- खबर का असर: OBC की 10 जातियों के लिए खुशखबरी, महीने भर में लागू होंगी 20 करोड़ की योजनाएं!
क्या बोले किसान
किसानों ने कहा कि हम आगे से बिल आवश्य खरीदेंगे. वहीं, सभी खाद बीज विक्रेता डीलर्स को सख्त हिदायत दी कि यदि किसी भी डीलर ने बिल काटने से मना किया या बिना बिल के बेचा तो सख्त विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
इस संबंध में कृषि विभाग की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक देशराज, मुकेश सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
Reporter- Bhanu Sharma
यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.